भिलाई. असल बात न्यूज़. सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई में 78वां स्वतंत्रता दिवस पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| सर्वप्रथम महाविद...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई में 78वां स्वतंत्रता दिवस पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने वंदे मातरम पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
इसके पश्चात् उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं अपने उद्बोधन में प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पर देश के भविष्य छात्रों को पढ़ाने का दायित्व है एवं आप सभी को अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करना है| उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के कंधों पर देश के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है इसलिए आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपना एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें| कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाएं ईसवी साधू एवं अनुष्का सिसोदिया ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये| महाविद्यालय की NCC इकाई की ओर से कैडेट लीमन सोनवानी एवं दिशा दिनेश ने स्वतंत्रता दिवस पर एक कविता एवं भाषण प्रस्तुत किया|
इस अवसर पर महाविद्यालय की अधिष्ठाता अकादमिक डॉ देबजानी मुख़र्जी, एनसीसी महिला विंग की अधिकारी कैप्टन डॉ सुरेखा जवाड़े, एनसीसी पुरुष विंग के अधिकारी श्री संतोष यादव, रसायन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ जेम्स मैथ्यू , अतिरिक्त विभागाध्यक्ष डॉ. चंदा वर्मा अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, छात्र- - छात्राएं एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे| कार्यक्रम क संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने किया|