कवर्धा रंगोली पेंटिंग मैराथन दौड़ सहित अनेक कार्यक्रमों के द्वारा मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह कवर्धा, । भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रती...
कवर्धा
रंगोली पेंटिंग मैराथन दौड़ सहित अनेक कार्यक्रमों के द्वारा मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह
कवर्धा, । भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक को सर्वधित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन जिले में होगा। इसके अंतर्गत सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए आह्वान किया जा रहा है जिससे देशभक्ति की भावना विकसित हो एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार आयोजन को सफल बनाने के लिए तिथि वार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपूर्ण जिले में कराया जाने के लिए संबंधितों को निर्देश जारी किए गए हैं। घर-घर तिरंगा का आयोजन 9 अगस्त से प्रारंभ होकर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक चलेगा।
कलेक्टर कबीरधाम श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम में तिरंगा यात्राएं तिरंगा रैलिया तिरंगा दौड़ और मैराथन तिरंगा कॉन्सर्ट तिरंगा कैनवस तिरंगा प्रतिज्ञा तिरंगा सेल्फी तिरंगा सम्मान एवं तिरंगा मेला का आयोजन जिले में किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को इंगित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगे जैसे बाइक रैली साइकिल रैली मैराथन दौड़ स्वतंत्रता सेनानियों और वीरो को याद करते हुए सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही तिरंगा प्रतिज्ञा हर घर तिरंगा लगाए जाने जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह के लिए व्यापक तैयारियां की गई है, जिसमें समाज के सभी वर्गां की सहभागिता के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया गया है। जिसमे सार्वजनिक उपक्रमों स्वयं सहायता समूह सामाजिक संगठनों सहित सभी की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा वितरण और बिक्री केंद्र स्थापित किया जा रहा है तथा तिरंगे का निर्माण स्थानीय स्व सहायता समूह के माध्यम से करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के पर्व को हर्षो उल्लास एवं गरिमा मय बनाने के लिए सभी की भागीदारी का आव्हान किया जाता है।