रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ एवं विनायकम वेलफेयर सोसाईटी,रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 9,10 एवं 11अगस्त 2024 को रंग...
रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ एवं विनायकम वेलफेयर सोसाईटी,रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 9,10 एवं 11अगस्त 2024 को रंगोली प्रशिक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया,जिसमें अंतराष्ट्रीय रंगोली कलाकार प्रमोद साहू जी के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य हैं, पंजीयन शुल्क 300₹/- रखा गया हैं। पंजीयन उपरांत 40 लोगों को चयनित कर उनको रंगोली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला के नियम एवं शर्तों अधिक जानकारी हेतु आप नीचे दिए गए google form का अवलोकन कर सकते हैं तथा इन नम्बरों 9300616669,9907708036,9111112008,9098025313 पर सम्पर्क कर सकते हैं
*नियम व शर्तें:-*
1. पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है
2. पंजीकरण शुल्क वापसी योग्य नहीं है
3. प्रतिभागियों को कार्यशाला के तीनों दिन उपस्थित रहना होगा।
4. कार्यशाला के दौरान मोबाइल फोन और हेडफोन की अनुमति नहीं है।
5. यदि आवश्यक हो तो कार्यशाला आयोजकों के पास कार्यक्रम को बदलने या कार्यशाला को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।
6. प्रतिभागी अपनी सामग्री और उपकरणों के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं।
7. कार्यशाला के लिए पंजीकरण हेतु प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
8. पंजीकरण करके, प्रतिभागी कार्यशाला प्रशिक्षकों के निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करने के लिए सहमत होते हैं।
9. कार्यशाला के दौरान होने वाली किसी भी चोट या क्षति के लिए कार्यशाला आयोजक जिम्मेदार नहीं हैं।
10. पंजीकरण शुल्क वापसी योग्य नहीं है।
पंजीकरण/किट शुल्क - 300/- ₹ प्रति प्रतिभागी
भुगतान विधि - ऑनलाइन
पंजीयन की अंतिम तिथि - 7 अगस्त, 2024
पंजीयन शुल्क से जो रंगोली किट मिलेगा,उसमें शामिल रहेगा:-
▪️रंगोली के रंग
▪️रेखाचित्र बोर्ड
▪️खुरदुरा कपड़ा
▪️चाक
*वगैरह