कवर्धा, छत्तीसगढ़ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवम सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप...
कवर्धा, छत्तीसगढ़
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवम सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा त्योहारी सीजन में गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2023/24 में रिकवरी राशि अंतर्गत 9.33 करोड़ रुपए का भुगतान जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि शक्कर कारखाना द्वारा एफआरपी गन्ना भुगतान अंतर्गत 113.52 करोड़ रुपए का शत प्रतिशत भुगतान जारी किया जा चुका है गया है। उप मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप सावन के पवित्र महीने और आगामी रक्षाबंधन और तीजा पोरा के त्योहारी सीजन में कारखाना से गन्ना बिक्री रिकवरी की राशि मिलने से क्षेत्र के गन्ना किसानों में प्रसन्नता व्याप्त है।भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में इस वर्ष 92.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर 35.81 करोड़ रुपए रिकवरी की राशि शक्कर कारखाना द्वारा दिया जाना है जिसमें से 24 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 9.33 करोड़ रूपये की रिकवरी राशि 12052 गन्ना किसानों को जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि एफआरपी और रिकवरी की राशि शक्कर कारखानों द्वारा दी जाती है तथा गन्ना प्रोत्साहन या बोनस राशि कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी जाती है,बोनस राशि के तहत 24.50 करोड़ रुपए का भुगतान भी गन्ना किसानों को किया जाएगा