इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल में एक अलग जगह बना चुक...
इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल में एक अलग जगह बना चुके हैं. जहां पूरी दुनिया में अमिताभ के इतने फैंस हैं, वहीं वो एक एक्ट्रेस के सबसे बड़े फैन थे. इन्हें धूप से बचाने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके शूज साथ लेकर चलते थे.
खबर तो ये भी है कि इस एक्ट्रेस ने उन्हें सेट पर थप्पड़ भी मार दिया था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) हैं. अमिताभ बच्चन ने एक बार बताया था कि कैसे उन्हें वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के साथ काम करने का मौका मिला था. पहली बार उन्हें वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के साथ फिल्म रेशमा और शेरा में काम करने का मौका मिला था.
वहीदा रहमान की चप्पल लेकर चलते थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया था कि फिल्म का एक सीन था, जिसमें सुनील दत्त और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) जी को रेगिस्तान में बैठना था. वहां पर तापमान इतना ज्यादा था कि हमारे शूज में खड़े होने मुश्किल था. बिग बी ने कहा- मैं वहीदा जी को लेकर इतना परेशान था कि वो ऐसी कंडीशन में कैसे शूट करेंगी और वो भी बिना चप्पल के. तो जैसे ही डायरेक्टर ने ब्रेक अनाउंस किया. मैं बिना टाइम वेस्ट किए वहीदा जी की जूती लेकर उनकी तरफ भाग गया. मैं बता नहीं सकता वो पल मेरे लिए कितना स्पेशल था.
अमिताभ बच्चन को वहीदा से पड़ा था थप्पड़
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने बताया था कि उन्होंने शूट के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को थप्पड़ जड़ा था. वहीदा रहमान ने कहा था- एक सीन में उन्हें अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था. इस सीन की तैयारी करने के दौरान उन्होंने मजाक में बिग बी को कहा था कि वो तैयार हो जाएं क्योंकि उन्हें बहुत तेज थप्पड़ पड़ने वाला है. हालांकि जब शूट हुआ तो उन्होंने बहुत तेज थप्पड़ मारा था.