Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


श्री बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव एवम मंदिर का, स्वर्ण जयंती महोत्सव

दुर्ग दुर्ग - छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के गंजपारा मे स्थित भगवान श्री विष्णु के कलयुग अवतार श्री बाबा रामदेव जी की मंदिर जो कि पूरे शह...

Also Read

दुर्ग


दुर्ग - छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के गंजपारा मे स्थित भगवान श्री विष्णु के कलयुग अवतार श्री बाबा रामदेव जी की मंदिर जो कि पूरे शहर की सबसे प्रतिष्ठित एवं एक मात्र मंदिर है, रामदेव मंदिर का इस वर्ष 50 पचास साल पूर्ण होने जा रहा है इस उपलक्ष्य पर समिति द्वारा सकल समाज को साथ लेकर स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव दिनाँक 04 से 15 सितम्बर तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है । जिसमें बाबा रामदेव जी की 9 दिवसीय संगीत मय अमृतकथा, भजन संध्या, कलश यात्रा, शोभायात्रा, ध्वज यात्रा एवम भंडारा जैसे विशेष आयोजन किये जा रहे है। 

गंजपारा में स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर समिति जो कि विगत 50 वर्षों से शहर में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करते आ रही है। जिसमें प्रतिवर्ष भादो माह के दूज से लेकर दशम तक विशेष आयोजन आयोजित किये जाते है । इस वर्ष इस आयोजन को विशाल रूप देते हुए मंदिर का 50 वां वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से बनाया जा रहा है। 

स्वर्ण जयंती महोत्सव का प्रारंभ दिनाँक 04 सितम्बर को कलष यात्रा के साथ होगा जो कि शहर के हृदय स्थल में स्थित राममंदिर गांधी चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए श्री बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी। कलश यात्रा दोपहर 3.00 बजे पूरे बाजे गांजे एवम सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में निकाली जावेगी । 

कलश यात्रा के पश्चात दिनाँक 04 सितम्बर का संध्या 6.30 बजे ध्वजारोहण एवम बाबा रामदेव जी की महाआरती की जावेगी, ततपश्चात संध्या 6.30 बजे श्री बाबा रामदेव मंदिर के निर्माण के आधार स्तंभो का सम्मान समारोह आयेाजित किया गया है जिसमें मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से लेकर आज तक के मंदिर में सहयोग एवम अपना विशेष समय देने वाले सम्मानित जनों का सम्मान किया जावेगा। 

ततपश्चात श्री बाबा रामदेवजी की संगीत मय अमृत कथा का प्रारंभ रात्रि 8.30 बजे से गणेश पूजा से प्रारंभ होगा जिसमें बाबा रामदेव जी की कथा में हरजी भाटी का पर्चा का वरण किया जावेगा । 

दिनाँक 04 सितम्बर से 12 सितम्बर तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक बाबा रामदेव जी की संगीतमय अमृत कथा प्रसिद्ध कथा वाचक श्री  देव शास्त्री वृन्दावन के श्रीमुख से की जावेगी। जिसमें श्री बाबा रामदेव जी से जुड़ी समस्त   कथाओं का वर्णन सुन्दर एवम मधुर भजनों के साथ किया जावेगा । 

दिनाँक 13 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर महेश नगर पुलगांव से घ्वज यात्रा निकाली जावेगी। जिसमें सैकड़ो धर्म प्रेमी ध्वज लेकर श्री बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगे, संध्या 6.45 बजे को श्री बाबा रामदेव जी का विशेष श्रृगांर एवम छप्पन भोग का आयोजन किया गया है रात्रि 9.00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें भजन सम्राट देवेन्द्र पनवर झालावाड़(राजस्थान) द्वारा सुन्दर एवं मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।

दिनाँक 14 सितम्बर संध्या 6.30 बजे श्री बाबा रामदेव जी की भव्य शोभायात्रा घोड़ा, हाथी, बाजा गांजा, रथ, बग्गी, झॉकी, के साथ निकाली जावेगी जो कि शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए श्री बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी शोभायात्रा में शहर के विभिन्न स्थानों को विभन्न समाजों एवम सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जावेगा।

   कल दिनाँक 1 सितंबर को प्रातः 11:30 बजे श्री बाबा रामदेव मन्दिर गंजपारा में सकल समाज, सभी सामाजिक संगठन, मन्दिर समित्ति की बैठक आयोजित की गयी है जिसमें कार्यक्रम की समस्त रूप रेखा बनाई जावेगी..

   अशोक राठी अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत दुर्ग मुकेश राठी अध्यक्ष बाबा रामदेव मंदिर समिति, योगेन्द्र शर्मा बंटी डॉ शंकर लाल दम्मानी आनंद चांडक चन्द्रकांत राठी गोपाल राठी मनोज भूतड़ा मनोज राठी जितेंद्र राठी राहुल शर्मा लोकेश भूतड़ा अध्यक्ष नवयुवक मंडल, नीतू गांधी अध्यक्ष महिला मंडल उपस्थित थे