रायपुर और बिलासपुर जिले के संभागआयुक्त बदले गए कुछ जिले के कलेक्टर का भी स्थानांतरण, प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण रायपुर...
रायपुर और बिलासपुर जिले के संभागआयुक्त बदले गए कुछ जिले के कलेक्टर का भी स्थानांतरण, प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
राज्य शासन के द्वारा प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का आज स्थानांतरण कर दिया गया है. इसी कड़ी में बिलासपुर और रायपुर के संभाग आयुक्त भी बदल दिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारी महादेव कावरे को रायपुर संभाग का नया आयुक्त बनाया गया है. हालांकि अधिकारियों की जहां भी नियुक्ति होती है उन्हें वहां काम करना होता है लेकिन नई सरकार बनने के बाद राज्य में अधिकारियों के एक बार फिर हुए स्थानांतरण में किसी का प्रमोशन दिख रहा है तो किसी का डिमोशन जैसा महसूस हो रहा है. नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर संभाग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
वरिष्ठ अधिकारियों की बात करें तो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुश्री रितु सेन को प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी सह निवेश आयुक्त छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम नियुक्त किया गया है. सचिन अंबलगन पी को सचिन जनशिकात निवारण विभाग की अतिथि जिम्मेदारी गई है. जनक प्रसाद पाठक को मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान बनाया गया है. श्रीमती शारदा वर्मा को सचिव वाणिज्यक कर पंजीयन के के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है. श्रीमती किरण कौशल आयुक्त चिकित्सा शिक्षा बनाई गई हैं. रजत बंसल को आयुक्त मनरेगा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभाव सोपा गया है.
इसके साथ कुछ जिले के कलेक्टर बदले गए हैं. बीजापुर जिले के कलेक्टर अनुराग पांडेय को मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. कोरबा जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत संबित मिश्रा को बीजापुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. लोक सेवा आयोग के सचिव पुष्पेंद्र कुमार मीणा को इस पद के साथ आयुक्त वाणिज्यक कर जीएसटी के पद पर प्रवेश किया गया है. कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को महासमुंद जिले का कलेक्टर बनाया गया है.स्वच्छ भारत मिशन की संचालक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी को कोरिया जिले का कलेक्टर बनाया गया है.