असल बात न्यूज मुख्य उद्यम से कृषकों को निकाले गए साख-सहायक मशीनरी रहे - कलेक्टर सहायक चौधरी रेडियम बेल्ट निकालने वाले पशुपालकों पर करें कार...
असल बात न्यूज
मुख्य उद्यम से कृषकों को निकाले गए साख-सहायक मशीनरी रहे - कलेक्टर सहायक चौधरी
रेडियम बेल्ट निकालने वाले पशुपालकों पर करें कार्यवाही
जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त शिकायतों का हो सकारात्मक निराकरण
विभागों द्वारा अधिग्रहित शासकीय जमीन अपने नाम कराये विभाग
वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करायें विभाग
कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा
दुर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं के कारण दुर्घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा है कि जिले के मुख्य सड़कों से पशुओं को हटाने संबंधी गतिविधियां निकायों में सतत् चलती रहे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य सड़कों में पशुओं की जमावड़ा होने पर संबंधित निकायों के अधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम, जनपद सीइओ एवं सीएमओ मुख्य सड़कों से पशुओं को हटाने में आने वाले समस्याओं के संबंध में समीक्षा करें। साथ ही ऐसे पशुओं को गौशालाओं एवं कांजी हाऊस में रखी जाए। यहां पर पशुओं के लिए जनसहयोग से चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौशाला और कांजी हाऊस का नियमित भ्रमण कर पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं की गले में पहनायी गई रेडियम बेल्ट को निकालने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई करने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
डॉक्टर स्टूडेंट चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में विभाग वार टाइम-सीमा एपिसोड की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीआईएएन और राजस्थान जनदर्शन और सारथ-ई ऐप के अतिथि एपिसोड में देशभक्ति के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनसमस्या सहायता शिविर के दौरान कंपनी का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ। गंभीर संगीत वाद्ययंत्र बजानेवालों की टीम में शामिल हो गया। शहर क्षेत्र में सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था, साओलिटिक आजीवकों द्वारा शीघ्र ही निराकृत किया जाए। उन्हाने अधिकारियों ने कोसिलेंडर सर्वेक्षक और डोर-टू-डोर कचरे पर विशेष फोकस करने की बात कही। कलेक्टर ने डुप्लिकेट उपचारों की जानकारी ली और निर्धारित लक्ष्य के मुताबित क्षेत्र का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्री एवं उपयोग में लायी जा रही रजिस्ट्री जमीन के विभाग के नाम पर रजिस्ट्री करा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सहायक निगमायुक्त श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक निगमायुक्त श्री एम. नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, संयुक्त आयुक्त श्री हरवंश सिंह मिरी एवं श्री विजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जिला सीईओ सहित सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।