रायपुर। कांग्रेस ने 25 राज्यों के प्रभारी सचिव बदले जाने और देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनाए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कस...
रायपुर। कांग्रेस ने 25 राज्यों के प्रभारी सचिव बदले जाने और देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनाए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कार्यकर्ता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी होती है. कोलकाता की घटना में कांग्रेस का मुंह बंद क्यों है. लड़की हूं, लड़ सकती हूं, कहां है. तीजा-पोरा पर महिलाओं को साय सरकार उपहार देगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी करेंगे. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार भी इस त्योहार में सहभागी बन रही है. 70 लाख से अधिक महिलाओं को हम महतारी वंदन का लाभ दे रहे हैं. तीजा के पर्व पर हमारी माता-बहनों को उपहार दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में 18 ट्रेनों के फिर से रद्द होने पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर विकास के काम पर राजनीति करती है. विकास से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना है ही नहीं. विकास के काम लगातार रेलवे में हो रहा है. कांग्रेस को देखना चाहिए 2014 के पहले रेलवे की क्या हालत थे. तेज गति से रेलवे विकास का काम कर रहा है. विकास के काम होते तो थोड़ा अवरोध होता है. देश के लोगों को विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी.
धर्मांतरण किए लोगों को आरक्षण मिलने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश भर में इसको लेकर विमर्श चल रहा है. इस पर विमर्श करके आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. आरक्षण की जिनको आवश्यकता है, उसके हकदार हैं, जो विमर्श चल रहा है वह किसी कन्क्लूशन पर पहुंचना ही चाहिए.
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के छत्तीसगढ़ दौरे पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी राजनीतिक दल को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है. कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ में शांति सद्भाव को कोई प्रभाव न पड़े. कानून व्यवस्था पर किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े. यह सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है.
बस स्टैंड में महिला से दुष्कर्म
राजधानी रायपुर के ISBT बस स्टैंड में महिला के साथ दुष्कर्म पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा छत्तीसगढ़ में हो रही घटनाओं के लिए सरकार और पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है. ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए, ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों पर कठोरता से सरकार कार्यवाई कर रही है.