असल बात न्यूज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण संपन्न दुर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के...
असल बात न्यूज
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण संपन्न
दुर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा दुर्ग के तत्वाधान में जिले के पुलिस जवानों एवं डॉयल 112 के कर्मचारियों हेतु 29 से 31 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन दुर्ग में किया गया। जिसमें प्रथम दिवस 29 अगस्त 2024 को मास्टर ट्रेनर डॉ. कुंदन जोगी, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुंदा द्वारा कुल 63 पुलिस जवानों एवं डॉयल 112 के कर्मचारियों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय दिवस 30 अगस्त 2024 को मास्टर ट्रेनर डॉ. विभोर लाल, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ेसरा द्वारा कुल 68 पुलिस जवानों एवं डॉयल 112 के कर्मचारियों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय दिवस 31 अगस्त 2024 को मास्टर ट्रेनर डॉ. महेन्द्र कुमार बरेठ, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा द्वारा कुल 71 पुलिस जवानों एवं डॉयल 112 के कर्मचारियों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 202 पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सी.बी.एस. बंजारे नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा दुर्ग, श्री चंद्रशेखर तिवारी, डीएसपी पुलिस लाईन दुर्ग, श्री नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन दुर्ग, श्री शिव चंद्रा निरीक्षक पुलिस लाईन दुर्ग, श्री पुरूषोत्तम यादव सहायक पुलिस निरीक्षक, श्री दिलीप ठाकुर, सदस्य रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग, श्रीमती अंकिता सिंह जिला प्रबंधक (प्रशिक्षण), जिला रेडक्रॉस शाखा से श्री लक्ष्मीकांत, श्री धीरज राव इंगले, श्री इंद्रजीत एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।