दुर्ग . असल बात न्यूज़. छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में राज्य के विभिन्न विद्यालयों द्वारा संस्कृत महोत्सव धूमधाम से...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में राज्य के विभिन्न विद्यालयों द्वारा संस्कृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर संस्कृत शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बच्चों का उत्साह देखने को मिला.संस्कृत शोभायात्रा पूरे प्रदेश में निकाली गई. इस अवसर पर छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान के सचिव डा मनीष शर्मा ने बच्चों को संबोधित किया.15 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
संस्कृत शोभायात्रा में संस्कृतभाषा अस्माकं भाषा, पठतु संस्कृतम् वदतु संस्कृतम् इत्यादि वाक्यों की गूंज सुनाई दे रही थी, जिस से छात्र आह्लादित हो रहें थे ।डा मनीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत महोत्सव हमारी संस्कृति और संस्कार तथा भारतीय ज्ञान परम्परा को समाज में प्रसारित करने का महोत्सव है। संस्कृत केवल भाषा नही अपितु संस्कृत हमारी संस्कृति और सभ्यता है जिसे हम भारतीय संस्कृति कहते इसलिये सभी को इस सभ्यता को पहचानना चाहिये आज के युवा पीढ़ी को इस भाषा के बारे में जानना अति आवश्यक है।
छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय संस्कृत महोत्सव 5 अगस्त से 19 तक चल रहा है. इसी के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में संस्कृत शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें शिक्षको शिक्षिकाओं तथा प्राचार्य की सहभागिता रही ।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे सचिव छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान डा मनीष शर्मा ने सभी शिक्षक शिक्षिका बच्चो को पूरे प्रदेश के संस्कृत शोभा यात्रा को संबोधन किया । संस्कृत शोभा यात्रा में श्री हेमन्त शर्मा श्रीमती निर्मला पाण्डेय डा राम बाबूमिश्र श्रीमती ईश्वरी देवांगन श्रीमान अशोक जी तथा पी एल जायसवाल जी तथा पूरे के विद्यालय के बच्चे शिक्षक बन्धु शामिल हुए.