Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छेड़छाड़ करने वाले आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध कवर्धा पुलिस की कार्यवाही, घटना घटित कर फरार था आरोपी डॉक्टर, आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज

कवर्धा,कबीरधाम आरोपी के विरूद्व विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही  गिरफ्तार आरोपी- सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले पिता साहेबदास घोसले उम्...

Also Read

कवर्धा,कबीरधाम



आरोपी के विरूद्व विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही 

गिरफ्तार आरोपी- सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले पिता साहेबदास घोसले उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 17 साधना नगर कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम         

            प्रार्थीया थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.08.2024 को प्रार्थीया रात्रि 08.30 बजे आरोपी के क्लीनिक से ड्यूटी उपरांत घर आई कुछ समय पश्चात प्रार्थीया के निवास का पता लगाते क्लीनिक के संचालक डॉक्टर सादाराम घोसले प्रार्थीया के घर आ गये, प्रार्थीया अपने घर में अकेली थी प्रार्थीया के पिता रात को भोजन करने के बाद घर से बाहर टहलने चले गये थे और भाई-बहन पड़ोस घर मे गये हुये थे डॉ0 सादाराम घोसले प्रार्थीया के अकेलेपन का फायदा उठाकर कमरे का दरवाजा बंद करके जबरदस्ती हाथ-पकडकर छेड़छाड़ करने लगा। घटना की सूचना पुलिस को  मिलते ही तत्काल लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 504/2024 घारा 74 भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.) अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश पर आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले पिता साहेबदास घोसले उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 17 साधना नगर कवर्धा थाना कवर्धा   घटना के उपरांत से फरार था जिसका लगातार तकनीकी माध्यम से पतासाजी की जा रही थी आज उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसका रिकॉर्ड भी माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

             प्रकरण में आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशिय रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की संगीन वारदात घटित होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी- 

सउनि-उमा उपाध्याय

आर0-पवन राजपूत,रेखचंद जायसवाल,रवि नेताम,भरतनाथ योगी,सै0 मनोज बंसोड़