छत्तीसगढ़ | असल बात news. छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य खेल अलंकरण मिलना शुरू हो गया है. इससे खिलाड़ियों में खुशी की...
छत्तीसगढ़ |
असल बात news.
छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य खेल अलंकरण मिलना शुरू हो गया है. इससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दिख रही है. हम खिलाड़ियों को यह अलंकरण मिलने का उल्लेख इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछली सरकार के कार्यकाल में उस 5 वर्षों के दौरान राज्य में यह सम्मान दिया जाना बंद कर दिया गया था. खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी, 5 वर्षों तक इसका इंतजार करते रह गए लेकिन उन्हें यह सम्मान नहीं मिल रहा था.खिलाड़ियों को अब यह राज्य खेल अलंकरण मिलने जा रहा है तो इसके पीछे विधायक लता उसेंडी की भी महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने नई सरकार बनने के बाद विधानसभा के पहले सत्र में इस विषय पर सवाल पूछा था. हालांकि जिस दिन विधानसभा में यह सवाल लगा था उस दिन में उपस्थित नहीं हो सकी थी और तब उनका यह सवाल सदस्य सुशांत शुक्ला ने सदन उठाया था. इस तरह से कहा जा सकता है कि राज्य में यह अलंकरण मिलने की फिर से नए सिरे से शुरुआत हुई है. वही अभी संभावना है कि राज्य सरकार अब उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भी घोषणा करने जा रही है जिसके बाद खिलाड़ियों को नौकरी के लिए नए अवसर मिलने की काफी गुंजाइश बढ़ जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल छत्तीसगढ़ में खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, उल्लेखनीय कि देश में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.इसमें प्रदेश के जो खिलाड़ी विभिन्न खेलों में को पुरस्कार जीत कर आए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
पिछले 5 वर्षों तक राज्य अलंकरण पुरस्कार बंद रखे जाने से आक्रोशित खिलाड़ियों का कहना है कि खिलाड़ियों के सम्मान और खेलों को बढ़ावा देने के मामले में पूर्ववर्ती सरकार ने खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया और अलंकरण समरोह का भी आयोजन नहीं किया. अभी तक की जानकारी के अनुसार अलंकरण सम्मान के लिए अंतिम तारीख तक 1329 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इनमें से नियमों के परिप्रेक्ष्य में परीक्षण के बाद उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में नई सरकार बनने के बाद अभी पिछले मार्च महीने के दौरान वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 राज्य अलंकरण दिया गया है. और अब वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 का राज्य खेल अलंकरण दिया जायेगा. इस तरह से पिछले 5 वर्षों के दौरान जो राज्य खेल अलंकरण देना जाना छूट गया था, उसकी भी पूर्ति की जा रही है.
खेल विभाग से यह भी एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि राज्य में अब उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा किया जाना भी शुरू किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा समिति गठित कर दी गई है. उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में चयनित हो जाने के बाद खिलाड़ियों को नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.