Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


माननीय वन मंत्री के निर्देशानुसार कवर्धा वन मंडल में लगातार अवैध परिवहन पर हो रही कार्यवाही

कवर्धा वनमंडल अधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकरी अनुसार आज दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्राधिकारी रेंगाखार के निर्देशन में औचक निरिक्षण के ...

Also Read

कवर्धा


वनमंडल अधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकरी अनुसार आज दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्राधिकारी रेंगाखार के निर्देशन में औचक निरिक्षण के दौरान वन विभाग की टीम  द्वारा तीतरी क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही की गयी | 

मौसम खुलने का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा कम्पार्टमेंट RF 132  स्थानीय नाम खूँटाबहरा नाला के पास वन क्षेत्र के अंदर अवैध रेत खनन कर ट्रेक्टर ट्राली से परिवहन किया जा रहा था जिसे परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षको एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा जप्त किया गया | प्रकरण में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धरा 26 (i) [ख] तथा 41 (2) [ख] के तहत अभियुक्त वाहन चालक चतुर वल्द माथु धुर्वे उम्र 19 वर्ष, ग्राम उमरिया , तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18067/20 दिनांक 28/08/2024 पंजीबद्ध किया गया है|  तीतरी परिसर रेत खनन के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है, अतः वन विभाग द्वारा यहाँ  पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है तथा रेत खनन के हॉट स्पॉट की पहचान भी की गयी है | 

इस कार्यवाही में स्थानीय ग्रामीणों एवं वन प्रबंधन समिति का सहयोग भी लिया जा रहा है