कवर्धा कवर्धा,कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा विगत ...
कवर्धा
कवर्धा,कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा विगत दिवस लिए गए बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि उप मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं, जिसका प्राथमिकता से क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में बिंदुवार जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं के उचित क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा की बैठक की एजेंडे में शामिल मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री कार्यालय सहित केबिनेट मंत्री द्वारा, प्रभारी मंत्री सहित सीएस व राज्य शासन से प्राप्त आदेशों-दिशा निर्देशां को एवं स्थानीय स्तर पर आमजनों की शिकायतों और समस्याओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण आवेदनों निराकरण की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित सभी विभागीय अधिकारियां को लंबित प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और उचित क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लक्ष्य की प्रगति, जल जीवन मिशन, श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड, पोषण ट्रेकर ऐप में जानकारी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सॉलिड एवं लिक्विड मैनेजमेंट, राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार, भू अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेख दुरुस्ती, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और पीएचई के अधिकारियों को जिले के वंनाचल क्षेत्रों में मौसमी बीमारी के संभावित संक्रमण पर लगातार विशेष मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री आशीष अनुपम टोप्पों, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्रीमती गीता रायस्त, अनुविभागीय अधिकारी सहसपुर लोहारा सुश्री अकांक्षा नायक एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे