Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, आंगनबाड़ी भवन एवं खाद्य गोदान निर्माण कार्य का सूचना फलक नहीं बनाने पर तकनीकी सहायक रोजगार सहायक एवं अन्य को थमाया नोटिस

 कवर्धा सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करेंः कलेक्टर श्री महोबे कवर्धा, । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

Also Read

 कवर्धा


सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करेंः कलेक्टर श्री महोबे

कवर्धा, । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे आंगनबाड़ी भवन खाद्य गोदाम निर्माण अमृत सरोवर नाली निर्माण सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में चल रहे अनेक कार्यों का कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत चिमरा जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत बरपेलाटोला अमलीडीह सोनपूरी रानी एवं जिंदा के कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत चिमरा में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी भवन और ग्राम पंचायत बरपेलाटोला, अमलीडीह में बनाया जा रहे खाद्य गोदाम निर्माण कार्य का सूचना बोर्ड नहीं बनाने पर संबंधित तकनीकी सहायक ग्राम रोजगार सहायक सरपंच एवं सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए नागरिक सूचना फलक को दो दिवस के भीतर बनाए जाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

      ग्राम पंचायत सोनपूरी रानी में बनाए गए नाली के कार्य की सहराना करते हुए उपयोगिता पर चर्चा की गई साथ ही इसके साफ सफाई समय-समय पर कराते रहने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिए गए। महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं स्वच्छ भारत अभियान के अभिसरण से बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। शौचालय बन जाने के बाद आम जनता को उसके उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि साफ सफाई एवं रखरखाव की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत पूरी करे। ग्राम पंचायत जिंदा में निर्मित अमृत सरोवर के कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर ग्रामीणों को प्रेरित कर अमृत सरोवर स्थल में ध्वजारोहण करते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाए। अमृत सरोवर में आजीविका की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए गए। मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत बनाए जाने वाले सभी परिसंपत्तियों के निर्माण के साथ ही नागरिक सूचना फलक अनिवार्यता बनाया जाए जिससे कि निर्माण कार्यों की संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को प्राप्त होती रहे। कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान करने के निर्देश संबंधितो को दिए गए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग कवर्धा सहायक परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा योजना जिला पंचायत कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा तकनीकी सहायक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।