भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र अमन राजभर का चयन अम्मान जार्डन मे आयोजित ...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र अमन राजभर का चयन अम्मान जार्डन मे आयोजित 18वीं जूनियर एशियन पुरूष हैण्डबाल टीम में किया गया जहॉं उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
अमन का चयन फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर हैण्डबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम से उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में किया गया। अमन इसके पूर्व भी सबजूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करता रहा है। जूनियर एशियन चैपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्षन कर स्वदेष वापस होने पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई. पी. मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. मोनिषा शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी एम.एम.तिवारी एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।