मानपुर की तहसीलदार निलंबित छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. राज्य शासन ने शिकायतों को सही पाए जाने पर मानपुर की तहसीलदार को आज निलंबित कर दिया...
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
राज्य शासन ने शिकायतों को सही पाए जाने पर मानपुर की तहसीलदार को आज निलंबित कर दिया है. तहसीलदार पर आरोप है कि है कि उसने एक ट्रैक्टर को उच्च अधिकारियों को जानकारी दिए बिना जप्त कर लिया गया और थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया. वही ट्रैक्टर चालक से मारपीट करने की भी शिकायत आई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण में शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें जो शिकायत हुई थी उस पर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था. प्रतिवेदन में बताया गया कि संबंधित ट्रैक्टर को तहसीलदार के निर्देश पर ही थाने में लाकर खड़ा कराया गया. तहसीलदार कोई बिछुआ तो जांच के बिना और संबंधित ट्रैक्टर चालक का पक्ष सुने बिना वाहन को थाने में लाकर खड़ा करवा दिया गया. तहसीलदार को उसे ट्रैक्टर से कोई गंभीर घटना होने की आशंका थी तो उसे, इससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराना था लेकिन ऐसी कोई जानकारी किसी अधिकारी को नहीं दी गई.कलेक्टर के प्रतिवेदन में तहसीलदार के द्वारा उक्त ट्रैक्टर को विधिवत जांच के बिना जप्त कर थाने में लाकर खड़ा कर देने की कार्रवाई को विधि के विरुद्ध बताया गया है.
निलंबन अवधि में निलंबित तहसीलदार सुश्री नामदेव का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला दुर्ग निर्धारित किया गया है.