कवर्धा कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज केन्द्र तथा राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन ...
कवर्धा
कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज केन्द्र तथा राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन और स्वीकृत कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि जिले के बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा ग्रामों तथा उनके परिवारों को आर्थिक, समाजिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त तथा क्षेत्र में बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और इस योजना का लाभ देने के लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनमन योजना का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने बैठक में जिले के इन विकासखंडों में विशेष रूप से कमजोर बैगा जनजाति बाहूल 263 ग्रामों को जोड़ने के निर्देश दिए। यहां बताया गया कि जिसमें बोड़ला विकासखंड के 185 और पंडरिया के 78 बैगा बाहूल ग्राम शामिल है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ग्राम स्तर पर स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बैठक लेकर भारत सरकार की प्रधानमंत्री जनमन योजना का प्रभावी एवं समयबद्ध कार्ययोजना बनाने की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने पीएमजनमन योजना के पक्का अवास के तहत कुल स्वीकृत 7398 आवास, प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत 47 सड़क, छात्रावास निर्माण 4, पाइप से जलापूर्ति एंव सामुदायिक जलापूर्ति 1750 स्वीकृत कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं संचालन 39, वनधन केन्द्र 2, बहु-उदेशियक केन्दों की स्थापना 13, अविद्युतीकृत घरों को बिजली आपूर्ति के लिए स्वीकृत 370 कार्य,सहित अन्य स्वीकृत कार्यों की गहन समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने तथा आप्रंरभ कार्यों को शीघ्रता से प्रांरभ करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन करने के भी निर्देश दिए।
भारत सरकार की प्रधानमंत्री जनमन योजना में कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति विकासखंड बोड़ला और पंडरिया में निवासरत् विशेष रूप से कमजोर जनजाति बैगा (पीवीटीजी) को शामिल किया गया है। उन्होने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि भारत सरकार की पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) की समाजिक तथा आर्थिक स्थित में उत्तोत्तर सुधार करना है, ताकि विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों, परिवारों का त्वरित गति से विकास किया जा सके। कलेक्टर ने इस योजना के अंतर्गत उपरोक्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों की क्रियान्वयन पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए है। विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।
कबीरधाम जिले के इन सड़कों को मिली स्वीकृति
छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण पिर.कि.इकाई कवर्धा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत 47 नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए 135 करोड़ 72 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृति मिली है। इन सड़कों में कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम मेन रोड बांटीपथरा से छिंदपुर, इन्द्रीपानी से लालमाटी, दलदली मेन रोड दुर्जनपुर से घाटमुंडा, केसमर्दा से बोदई, बांकी, दलदली मेन रोड केसमर्दा से रब्दा, बांटी पथरा से पड़ियाधरान, बोदई से खुर्रीपानी, मेन रोड से कुरकी, दलदली मेन रोड से गभौड़ा, मेन रोड बैजलपुर से बिगरहा, बांटीपथरा से बीचपारा, भुरसीपकरी से चितावर, कबराटोला से डीलवापारा, कोयलारी से मोदियापथरा, मेन रोड से बरटोला, मेन रोड से बाघमड़ा, हड़ही, भरतपुर से लीलादादर, मुड़घुसरी ए से सरई, चिमरा मेनरोड से बरभांवर मिडिल स्कूल तक, मेन रोड आमापानी से खिचराही, मेन रोड से धारपथरा, मेन रोड पगवाही से बेलापानी, आमापानी से माचापानी, सिंघनपुरी से बैगाडेरा, बरपानी से झुरगीदादर, सिंघारी छुईखदान से कुरूलुपानी मेनरोड रेंगाखार रोड से परसाही बैगापारा, मेन रोड से दुर्जनपुर, बैगापारा मेन रोड शंभुपीपर से बरहापानी, दलदली रोड कोटनापानी से जामपानी, मेनरोड पंडरीपानी से सौरू गांव शामिल है। इसी तरह पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम माठपुर से नागाडबरा, मुनमुना से कमराखोल, बकेला से मुरकी, चतरी से ईमलीटोला, माहीडबरा से कौवानार, लेलियापानी लेदरा से अजवाईनबाह, सेंदूरखार से सेजाडीह, अमनिया बांगर रोड राहीडांड से चाऊरडोंगरी, मेनरोड कामठी से बैगापारा, कांदावनी से बंसाटोला, मेनरोड से डफरापानी, रूखमीदादर से सांईटोला, तेलियापानी लेदरा से तिनगढ्ढा, अमनिया से अमलीटोला, बंदौरा से परेवाछापर जामुनपानी और ग्राम अमनिया से बरटोला शामिल है