*हमें इंसान बनना है या शैतान यह चॉइस हमारी : विराग मुनिश्री *22 जनवरी को जो दृश्य हमने अयोध्या में देखा वह जल्द ज्ञानव्यापी और कृष्ण जन्म ...
*हमें इंसान बनना है या शैतान यह चॉइस हमारी : विराग मुनिश्री
*22 जनवरी को जो दृश्य हमने अयोध्या में देखा वह जल्द ज्ञानव्यापी और कृष्ण जन्म भूमि में देखेंगे : विष्णु शंकर
रायपुर .
असल बात news.
रायपुर के पूर्व संघचालक स्व. कुंदन लाल जैन की स्मृति में राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज सभागार में स्मृति विचार माला के द्वितीय पुष्प का आयोजन किया गया। कुंदन लाल जैन स्मृति विचार मंच के इस कार्यक्रम में “राष्ट्र गौरव का पुनर्जागरण” विषय पर जैन समाज के गुरु पावन निश्रा परमपूज्य विराग मुनिश्री जी, सुप्रीम कोर्ट के सुप्रिसद्ध अधिवक्ता विष्णु शंकर जी जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना ने अपना उद्बोधन दिया।
जैन समाज के गुरु पावन निश्रा परमपूज्य विराग मुनिश्री जी ने विचार माला द्वितीय पुष्प को सम्बोधित करते हुए कहा कि महावीर स्वामी ने अहिंसा को सबसे उच्चतम नैतिक गुण बताया। उनके बताए अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) , ब्रह्मचर्य जैसे पंचशील के सिद्धांत यदि आज विश्व अपना ले तो कहीं कोई समस्या नहीं रहेगी लेकिन आज विकट समय आ गया है। उन्होंने ब्रिटिश काल की कुछ घटनाओं का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज भारत में आए, तब जॉर्ज मैकाले को भारत भेजा गया। सर्वेक्षण के बाद मैकाले ने ब्रिटिश शासन को एक रिपोर्ट भेजी, उस रिपोर्ट में लिखा कि यदि भारत को गुलाम बनाना है तो हमें 3 काम करने होंगे। पहला शिक्षा, संस्कृति के प्रति हीन भावना लानी होगी। दूसरा संस्कृति को ठेस पहुंचाना होगा, तीसरा संयुक्त परिवार को तोड़ने तोड़ना होगा और उन्होंने यही किया।
विराग मुनिश्री ने रामायण के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि जब माता सीता ने हनुमान जी के कहने के बावजूद अशोक वाटिका से उनके साथ लौटने से मना कर दिया, यह फैसला उन्होंने संस्कृति की रक्षा के लिए लिया था। आज राम जैसा भाई नहीं, राम जैसा पुत्र नहीं। हमें जरूरत थी रामायण के कैरक्टर्स को जिंदा करने की लेकिन हमने महाभारत के कैरेक्टर्स को जिंदा कर दिया। आज संस्कृति को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। हमें अपनी भाषा, संस्कृति को और मजबूत करना है। मुनिश्री ने कहा कि हम जब पैदा हुए थे जग हंस रहा था और हम रो रहे थे लेकिन हम जब मरें तो दुनिया की आंखों में आंसू रहे और हम हंसते रहे, हमें इस तरह का काम करना है। हमें इंसान बनना है या शैतान बनना है चॉइस हमारी है। महाभारत की यह घटना हमने बताती है कि समर्पण और योग्यता कितनी महत्वपूर्ण है। गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों और कौरवों दोनों को प्रशिक्षण दिया लेकिन दोनों की संस्कृति, विचार और करनी में कितना फर्क रहा आप सभी जानते हैं।
उन्होंने एक प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि काशी के नरेश ने कौशल देश के राजा पर आक्रमण किया, कौशल देश का राजा चुनाव हार गया, हारने के बाद वह जंगल चले गए एक दिन वह अपने देश का भ्रमण कर रहे थे तभी एक व्यक्ति से वह मिले जो बहुत दुखी था, राजा ने उस व्यक्ति को काशी नरेश के दरबार में ले गया और कहा कि आपने कौशल देश के राजा को ढूंढकर लाने वाले को 5 लाख स्वर्ण मुद्रा देने का ऐलान किया था, यह व्यक्ति मुझे यहां लेकर आया है, मेरा हारा हुआ राज्य मुझे नहीं चाहिए आप बस ईनाम की राशि इस व्यक्ति को दे दीजिए। इतना सुनकर काशी नरेश रो पड़े और कौशल नरेश को गले लगाकर राज्य लौटा दिया, उन्होंने क्षमा मांगकर कहा कि इतने प्रजा वत्सल राजा से मैंने राज्य लिया, मैं आपकी प्रजा को कुछ नहीं दे पाया। यह कहानी हमें बताती है कि उद्देश्यपूर्ण कर्तव्य का कितना महत्व है। मुनिश्री ने आगे कहा कि शीतयुद्ध बहुत हो गया अब आर या पार का समय है। समय आ चुका है हमें अपनी संस्कृति को जीवित करना है। अपने संस्कारों को प्रकाशित करना है। रामराज्य को लाना है।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता सुप्रीम कोर्ट के सुप्रिसद्ध अधिवक्ता विष्णु शंकर जी जैन ने कहा कि आज बहुत बड़ी साजिश चल रही है। ज्ञानव्यापी का केस 2019-20 में हमने फाइल किया, मुझे और हमारी टीम को अनुभव होता है कि यह हमसे फाइल हुआ है, इस बीच बहुत महत्वपूर्ण और आध्यात्मिक घटनाएं हुई हैं। भगवान श्रीराम मंदिर केस में सुप्रीम कोर्ट ने लिखित रूप से कहा कि मंदिर के टूट जाने के भगवान का अस्तित्व खत्म नहीं हो जाता है। हम भी यही कहते हैं कि वन्स अ टेम्लप ऑलवेज अ टेम्पल। श्रीराम मंदिर में एएसआई की जो रिपोर्ट आई थी उससे मजबूत रिपोर्ट ज्ञानव्यापी को लेकर एएसआई ने दी है।
शंकर जी जैन ने कहा कि 31 जनवरी 2024 के ज्ञानव्यापी केस में बड़ा फैसला दिया जब उन्होंने कहा कि पूजापाठ शुरू किया जाए, उत्तरप्रदेश की सरकार ने भी 9 घंटों के भीतर सारा प्रबंध करके पूजापाठ शुरू कर दिया जाएगा। 22 जनवरी को जो दृश्य हमने अयोध्या में देखा वही दृश्य जल्द हम ज्ञानव्यापी और कृष्ण जन्म भूमि में देखने जा रहे हैं। यह सब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से होगा जब हम दुनिया को यह साबित कर देंगे कि कलम की ताकत तलवार की ताकत से बड़ी होती है। उद्बोधन के बाद सवाल-जवाब का सत्र भी रखा गया जिसमें उपस्थित जनों से जुटाए सवालों को विशेषज्ञ वक्ताओं से पूछा गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना क्षेत्रीय संघचालक डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना ने रखी। श्री सक्सेना ने कहा कि स्वर्गीय श्री कुंदन लाल जैन ने विचारशील जीवन जिया है। सबको साथ लेकर चलना उनके चरित्र की महानता रही उनका प्रयास रहा कि सभी एकजुट होकर समाज और देश के हित में कार्य करते रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री चंदन जैन एवं आभार प्रदर्शन श्री नंदन जैन ने किया।