दुर्ग दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्षों व विधायक प्रतिनिधियों की...
दुर्ग
दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्षों व विधायक प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई जहां विधायक गजेंद्र यादव ने सभी को शुभकामनायें देते हुए स्कूल के बेहतर संचालन हेतु प्रेरित किये।
शहर विधायक गजेंद्र यादव ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल विद्या का मंदिर है जिस तरह पूर्ण भाव व श्रद्धा से हम मंदिर जाते हैं उसी भाव से हम सभी को स्कूल जाना चाहिए। उन्होंने सभी अध्यक्ष व प्रतिनिधियों को स्कूल के सभी स्टाफ, छात्र छात्राओं व पालकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करने कहा। शाला प्रबंधन बहुत ही बड़ी जिम्मेवारी है जिसमें आप सभी खरा उतरेंगे और अपना श्रेष्ठ से श्रेष्ठ योगदान देंगे ऐसी अपेक्षा है ।
जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला सह समन्वयक सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि स्कूल में आप सभी को मुख्य रूप से दो तरह के कार्य करना है निरीक्षण व अवलोकन। शाला प्रबंधन के क्रियाकलापो को कैसे बेहतर ढंग से निष्पादित कर सके तथा स्कूल की शिक्षण प्रणाली व विकास कार्यों को अच्छा कर सके इसमें आप सभी सहभागिता रहेगी। बैठक में नवनियुक्त सभी अध्यक्ष व प्रतिनिधियों में उनके अधिकार एवं दायित्वों का बोध कराया गया। इस अवसर पर अनूप गटागत, कांशीराम कोसरे, उमेश यादव, विजय ताम्रकार, निशा साहू, विद्या नामदेव, पोषण साहू, सुनील साहू, राहुल पंडित आदि उपस्थित रहे