कवर्धा निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं गुणवत्ता की शिकायत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही : सीईओ जिला पंचायत विभाग अंतर्गत चल रहे सभी कार्य...
कवर्धा
निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं गुणवत्ता की शिकायत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही : सीईओ जिला पंचायत
विभाग अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
कवर्धा, जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनमन योजना, स्वच्छ भारत मिशन,त्र ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना सहित पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रवाल ने जनपद पंचायत के मैदानी कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तय लक्ष्य के अनुरूप समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले तकनीकी सहायकों को कड़ी चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। उन्होंने विकासखंड बोड़ला एवं पंडरिया के आवास निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण सभी तकनीकी सहायकों के चालू माह के वेतन रोकने के निर्देश संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को दिए।
बैठक में आवास की समीक्षा करते हुए पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कल स्वकृति 48657 आवास में से 2499 आवास अपूर्ण पाए गए। सीईओं श्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायत वार कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि यथा शीघ्र सभी अप्राम्भ आवास को प्रारंभ कर निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने गत एक माह से निर्माण कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले तकनीकी सहायकों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक समन्वयक को दूसरे विकासखंड में स्थानांतरण करने के भी निर्देश दिए। सीईओं श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत स्वकृति 7394 आवासों की ग्राम पंचायत वार समीक्षा किया गया। ऐसे आवास जिनका तृतीय किस्त की राशि जारी हुए एक माह से अधिक हो गया है उन सभी आवास को आगामी 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई। आवास निर्माण में लगने वाले सेंटरिंग कार्य के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व सहायता समहू को तैयार करने के निर्देश दिए जिससे ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका के नए रास्ते खुल सके।
जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों में प्रगति लाएं। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही कचरा कलेक्शन के लिए निर्माण कराए जा रहे सेग्रीगेशन शेड के संबंध में कार्यवार जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्रामों में महिला स्वच्छता समूह के माध्यम से कचरा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ कराया जाए जिससे आजीविका के साधन निर्मित हो। इसके लिए ग्रामों में चौपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। सेग्रीगेशन शेड् निर्माण में जनपद पंचायत पंडरिया में 17, जनपद पंचायत कवर्धा स.लोहारा एवं बोड़ला में 5-5 कार्य प्रगति पर पाए गए जिसे समय सीमा में निर्णय कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में फिकल सुलूज़ मैनेजमेंट यूनिट के अंतर्गत ग्राम पंचायत दशरगपुर, कुंडा, राजपुर एवं सारंगपुर कला में कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें सभी निर्माण कार्य प्रगति पर होने की जानकारी जनपद पंचायत द्वारा दिया गया सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने कहा गया। इसी तरह स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत तरल अपशिष्ट प्रबंधन सोकपिट निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई जिसमें 317 ग्राम पंचायत में 3170 कार्य स्वीकृत होना बताया गया। सभी कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान नाडेफ टैंक सामुदायिक शौचालय एवं ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम की समीक्षा की गई। सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने सभी मैदानी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी एवं लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी कार्यों का समय पर भुगतान कराए जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए। जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप संचालक पंचायत, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, सभी उप अभियंता तकनीकी सहायक, कार्यक्रम अधिकारी ब्लॉक समन्वयक सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी का उपस्थित थे