असल बात न्यूज़ एक पेड़ माँ के नाम एवं महतारी वंदन स्वरूप वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने किया महंगा दुर्ग, 77 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ...
असल बात न्यूज़
एक पेड़ माँ के नाम एवं महतारी वंदन स्वरूप वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने किया महंगा
दुर्ग, 77 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वन विभाग दुर्ग के तत्त्वधान में 1 वृक्ष माता के नाम एवं महतारी वंदन स्वरूप नक्षत्ररोपण का कार्यक्रम सर्किट हाउस दुर्ग में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जल संसाधन, कौशल विकास एवं मंत्री श्री केदार कश्यप ने कचनार अनुसंधान किया का चिन्हांकन किया गया। इस मंत्री श्री कश्यप ने पर्यावरण संरक्षण एवं विकास के लिए अधिक मात्रा में विशिष्ट कार्य करने का संकल्प लिया, पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण निर्मित करने में अपना सहयोग अवसर प्रदान करने का जनमानस से अनुरोध किया। मौलश्री, अमरौद, एएम, चंपा, बादाम, जैमिन इलेक्ट्रॉनिक के स्नातकों के समूह के प्रमुख, वन मंडल, दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी मौलश्री, अमरौद, एएम, चंपा, बादाम, जैमिन इलेक्ट्रॉनिक के स्नातकों के समूह के रूप में शामिल हुए। इसके बाद वन मंडल दुर्ग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों श्री गोपाल ध्रुव, शहीद खान, त्रयंबक साहूकार, जय श्रीराम साहूकार, महेंद्र यादव को वन मंत्री श्री कश्यप द्वारा संरक्षण पत्र प्रदान किया गया। लेबल प्रोग्राम में नामांकित इंजीनियर श्री गजेंद्र यादव, नामांकित इंजीनियर श्री ललित चंद्राकर और नामांकित इंजीनियर श्री एम. टैगोर, डी.ओ.श्री चन्द्रशेखर परदेशी, डी.ओ.श्री.डी.के. सिंह एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे