रायपुर। राजधानी रायपुर के अटारी इलाके में नाबालिग युवती को चाकू मारने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक तरफा प्यार मे...
रायपुर। राजधानी रायपुर के अटारी इलाके में नाबालिग युवती को चाकू मारने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक तरफा प्यार में हुए विवाद के चलते 17 साल की नाबालिग को चाकू मारकर मौके से फरार हो गया था, इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम चरणदास गायकवाड़ है जो की राजधानी के मुजगहन इलाके का रहने वाला है. उसने गुरुवार को युवती को फोन कर उसके घर के पास बुलाया. वह उसे परेशान करने लगा. इस पर युवती ने आपत्ति की तो अपने पास रखे चाकू से हमला कर फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपित चरणदास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.