असल बात न्यूज सड़क पर अतिक्रमण, ठेले-गुमटी को जेसीबी से हटाया,दोबरा सड़क क्षेत्र में गुमटी लगाने पर दी जब्त की चेतावनी दुर्ग क्षेत्र में होने...
असल बात न्यूज
सड़क पर अतिक्रमण, ठेले-गुमटी को जेसीबी से हटाया,दोबरा सड़क क्षेत्र में गुमटी लगाने पर दी जब्त की चेतावनी
दुर्ग क्षेत्र में होने वाले अवैध कब्जे पर निगम टीम निगरानी करते हुए उनके विरुद्ध लगातार कार्रवाही कर रही है,नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने गुरुवार की शाम को नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड क. 15. धमधा नाका रोड, सिकोला, दुर्ग में कब्जाधारी चमन वर्मा,पिता प्रकाश वर्मा द्वारा सड़क क्षेत्र में गुमटी लगाकर व्यवसाय करते हुए अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था,जिससे सड़क क्षेत्र एवं आवाजाही बाधित हो रही है।अनावेदक द्वारा काबिज भूमि के आबंटन के संबंध में न्यायालय तहसीलदार दुर्ग का आदेश दिनांक 22.दिसम्बर.23 राप्रके अ-74/21-22 के तहत भूमि आबंटन की मांग को खारिज किया जा चुका है।जिसको आज नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर भवन निरीक्षण विनोद मांझी,भवन निरीक्षक करण यादव के नेतृत्व में निगम अतिक्रमण अमला एवं मोहन नगर पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क क्षेत्र में गुमटी लगाकर आवाजाही बाधित को कब्जा को हटाकर कब्जा मुक्त किया।शहर क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान लगातार चलाया जाएगा।