दुर्ग . असल बात न्यूज़. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया....
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों में भारत एक संबल एवं प्रजातांत्रिक देश बन गया है. विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम बहुत तेजी से अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त प्राप्त करने देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका पूरे ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ निभानी होगी। अपने प्रयासों से हम अगले 10 वर्षों में विश्व के तीन अग्रणी देश में शामिल होंगे और वर्ष 2047 तक निष्चित रूप से वैष्विक स्तर पर हम प्रथम स्थान पर होगें। इसक े लिए सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्र हित में समर्पित हो कर स्वर्ण राष्ट्र का निर्माण कर पुनः विष्व गुरू का स्थान प्राप्त करने हेतु पूरी निष्ठा से प्रयासरत रहना होगा।
कार्यक्रम पर संचालन महाविद्यालय सीसी छात्रवृत्ति के प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा देश की रक्षा में शहीद हुए महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों शहीद निरीक्षक, विनोद धु्रव, शहीद एपीसी नारद निषाद, शहीद आरक्षक थानसिंह, शहीद महेन्द्र प्रताप सिंह यादव एवं शहीद सहायक प्लाटून कमांडर नारद राम निषाद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गयी।
इसके पश्चात महाविद्यालय चारों हाउस के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। चारों हाउस के बीच देश भक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पश्चात एन.सी.सी एवं एन.एस.एस. के छात्र एवं छात्रा विंग के द्वारा नृत्य एवं नित्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में एनसी.सी, एन.एस.एस. एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।