रायपुर . असल बात न्यूज़. राज्य में चार जिलों में मंत्रियों का प्रभार बदल दिया गया है. तत्कालीन उच्च शिक्षा,स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य म...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
राज्य में चार जिलों में मंत्रियों का प्रभार बदल दिया गया है. तत्कालीन उच्च शिक्षा,स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अब सांसद बन जाने के बाद मंत्रियों के जिले के प्रभार में यह आंशिक संशोधन किया गया है.
नए संशोधन में उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग विधि और विधाई कार्य तथा नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साहू को उत्तर बस्तर कांकेर, उप मुख्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, गृह एवं जेल,प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विजय शर्मा को बस्तर, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को कोंडागांव और खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा को नारायणपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
जिला प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे क्षेत्र में जनसंपर्क तथा जन समस्याओं के निराकरण के लिए काम करेंगे.