Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण

  रायपुर . असल बात news.   15 अगस्त 2024.   छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य न्याया...

Also Read

 




रायपुर .

असल बात news.  

15 अगस्त 2024.

 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा संविधान के जनक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष से माहौल गूंज उठा।

मुख्य न्यायाधीश द्वारा कार्यकम में उपस्थित आगुंतकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस एवं एन.सी.सी. की परेड आकर्षण का केन्द्र रही। मुख्य न्यायाधीश द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत परेड कमांडर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने परेड में शामिल द्वितीय बीएन सिक्यूरिटी कंपनी, उच्च न्यायालय परिसर, बिलासपुर और बारहवीं वाहिनी (आर्ड फोर्स), उच्च न्यायालय आवासीय परिसर, बिलासपुर, एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन (बालिका एवं बालक) डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर, एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन (बालक) जे.पी. वर्मा कॉलेज, बिलासपुर, एन.एस.एस. (बालिका एवं बालक), अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर तथा परेड समन्वयक श्री डी. एस. बैस (उप पुलिस अधीक्षक), मुख्य सुरक्षा अधिकारी, उच्च न्यायालय, बिलासपुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता बार तथा उच्च न्यायालय के पुराने भवन में स्थित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (सालसा) का भी भ्रमण किया गया। उक्त समारोह छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता व अन्य पदाधिकारीगण, उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय के बार एसोसियेशन के सदस्य, रजिस्ट्री के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं बिलासपुर जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च न्यायालय परिसर के आस पास के ग्रामों के निवासी एवं स्कूली बच्चं भारी सख्या में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।