Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह(छोटू) के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

 भिलाई,दुर्ग भिलाई ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह(छोटू) के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा गया ज्...

Also Read

 भिलाई,दुर्ग


भिलाई ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह(छोटू) के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

• इंडस्ट्रियल एरिया  इंजीनियरिंग पार्क हथखोज आवागमन  मुख्य मार्ग के नवनिर्माण व पुलिया संधारण जैसी मांगो पर विशेष ध्यान आकर्षण





औद्योगिक क्षेत्र भिलाई और औद्योगिक क्षेत्र हथखोज को जोड़ने वाली तांदुला नहर पर बनी एक मात्र पुलिया का संधारण तथा तिरंगा चौक छावनी से नहर पुलिया तक सड़क का
पुनर्निर्माण कराने बाबत निवेदन 

ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र छावनी भिलाई और हैवी इंडस्ट्रियल एरिया व इंजीनियरिंग पार्क हथखोज आवागमन हेतु मुख्य सड़क के बीच एक मात्र तांदुला नहर पर बनी पुरानी पुलिया है । इस पुलिया से ही ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज जुड़ा हुआ है । सैकड़ो उधोगो के माल परिवहन हेतु भारी वाहन भी इस मार्ग से आवागमन करते है ।

वर्तमान में दोनों औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली तथा आम जनता के आवागमन वाला मार्ग तथा नहर पर बना पुल काफी जर्जर हो चूका है । आये दिन जर्जर पुल और जर्जर सड़क
पर भारी वाहन फंस जाते है, इसलिए आवागमन अवरुद्ध हो जाता है तथा इस मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिको और कारखानों में काम करने वाले हजारो मजदूरों को काफी
परेशानी होती है और आये दिन दुर्घटना हो रही है ।
अतः निवेदन है कि प्रतिदिन सैंकड़ो की संख्या में इस मार्ग और पुलिया से गुजरने वाले भारी माल वाहक वाहनों और हजारो नागरिकों तथा मजदूरों को राहत देने और औद्योगिक क्षेत्र
आवागमन की उचित सुविधा के लिए तिरंगा चौक छावनी से नहर पुलिया तक सड़क के पुनर्निर्माण तथा नहर पुलिया के संधारण हेतु नगर निगम भिलाई एवं CSIDC के सक्षम
अधिकारियो को निर्देश देकर अतिशीघ्र महत्वपूर्ण पुलिया का संधारण एवं तिरंगा चौक छावनी से तांदुला नहर पुलिया तक सड़क निर्माण कराने की कृपा करे ।