Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जन्माष्टमी की धूम नई शिक्षा परंपरा एवं मूल्य से परिचित कराने हेतु दही हांडी प्रतियोगिता एवं पूजा आरती कार्यक्रम का आयोजन“

  भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई के सूक्ष्यजीव विज्ञान विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति में वैल्य...

Also Read

 



भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई के सूक्ष्यजीव विज्ञान विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति में वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम के तहत भारतीय परंपराओं से परिचित कराने के उद्देश्य से दही हांडी प्रतियोगिता व पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों  एवम विधार्थियो ने हर्षपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्राध्यापक एवम विधार्थी भी राधा व कृष्ण के रुप में नजर आये। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शमा ए बेग ने बताया इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित होते है भगवान श्री कृष्ण योगेश्वर कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ सच्चे मित्र थे। 

 उनके अनुसार उनके जीवन से हम प्रेरणा ले सकते है। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुये कहा कृष्ण का जन्म हमें संघर्ष करने की प्रेरणा देता है उनका जन्म कारागार में हुआ मॉं पिता से अलग हुये माता यशोदा ने पाला, बाल-ग्वाल के साथ बढे़ पर अंत में द्वारकाधीश  बने कृष्ण के उपदेश हारे हुये को जीवन की प्रेरणा देता है। महाविद्यालय प्रांगण में प्रभु श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई व कृष्ण को झूले में झुलाया गया।विधार्थियो ने भगवान कृष्ण के भजन गाए  और मनभावन नृत्य की प्रस्तुति दी एवम भगवान श्री कृष्ण  से संबंधित मनोरंजक प्रश्नोत्तरी का आयोजन  किया ।इस अवसर पर अच्चूतम केशवम् कृष्ण दामोदरम, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल छोटो से मेरे मदन गोपाल भजन से महाविद्यालय प्रांगण भक्तिमय हो उठा। भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे से सम्पूर्ण महाविद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी शामिल हुये।