Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


फेडरेशन ने शिक्षा सचिव के समक्ष बात रखी,पहले समस्त पदों पर पदोन्नति और युक्तियुक्तकरण की विसंगतियां में संशोधन हो, तब इसकी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए, लंबी चर्चा

  *युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर फेडरेशन ने रखा पक्ष *शिक्षा सचिव से हुई लंबी चर्चा *शिक्षा व्यवस्था का अस्तित्व खतरे में   छत्तीसगढ़. असल बात...

Also Read

 



*युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर फेडरेशन ने रखा पक्ष

*शिक्षा सचिव से हुई लंबी चर्चा

*शिक्षा व्यवस्था का अस्तित्व खतरे में


 छत्तीसगढ़.

असल बात न्यूज़.  

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की पहल पर  शिक्षा सचिव ने फेडरेशन को चर्चा के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान फेडरेशन ने अपना पक्ष में रखते हुए कहा है कि  पहले समस्त पदों पर पदोन्नति और युक्तियुक्तकरण की विसंगतियां में संशोधन हो, तब इसकी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए. इस दौरान शिक्षा सचिव से लंबी चर्चा होने की जानकारी मिली है.

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,चंद्रशेखर तिवारी,छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा,संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन,प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी,शालेय शिक्षक प्रधानपाठक संघ प्रांताध्यक्ष मनोज साहू ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि पहले विभाग में समस्त पदों पर पदोन्नति किया जाए तत्पश्चात युक्तियुक्तकरण में विसंगतियों में संशोधन करने बाद युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए।स्कूलों की मर्ज करने की कार्यवाही का विरोध कर  निरस्त करने की मांग किया गया तथा 2008 के सेटअप को यथावत रखने की मांग की गई।फेडरेशन के इस सुझाव पर शिक्षा सचिव का स्पष्ट अभिमत नही दिया।फेडरेशन के कहना है कि शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त विषय अध्यापन से वंचित करने वाले युक्तियुक्तकरण नीति पर निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी 16 सितंबर को युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में नया रायपुर में धरना,प्रदर्शन होगा।सभी शिक्षक अपने अस्तित्व की लड़ाई में 16 सितंबर की धरना,प्रदर्शन,रैली में अपना उपस्थिति देंगे।आदोंलन के संबंध में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से सम्बद्ध सभी शैक्षिक संगठनों का अतिशीघ्र मीटिंग फेडरेशन की प्रांतीय कार्यालय में होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

आज के वार्ता में प्रमुख रूप से फेडरेशन के कृष्ण कुमार नवरंग,सुरेश वर्मा,विक्रम राय, चेतन बघेल,डॉ भूपेंद्र गिलहरे,राजकुमार नारंग,छोटे लाल साहू,कीर्ति ठाकुर,मुन्ना मनहरे आदि उपस्थित थे।