भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग द्वारा स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए मेथेडोल...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग द्वारा स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए मेथेडोलॉजी फॉर डायग्नोसिस ऑफ डिसीजेज विषय पर दस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया।
संयोजिका डॉ. शमा ए बेग. विभागाध्यक्ष सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग ने बताया कि छात्रों को मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजी समझने तथा उसके प्रायोगिक ज्ञान सर्टिफिकेट के सैद्धांतिक जानकारी महाविद्यालय एवं प्रायोगिक कार्यशाला के उददेश्य से यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है।
श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूठ ऑफ मेडिकल सांइसेस, जुनवानी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स से छात्रों को सूक्ष्मजीवविज्ञान के चिकित्सीय क्षेत्र में विभिन्न आयामों की जानकारी प्राप्त होगी।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि विषय का प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त होने से छात्रों को भविष्य में जॉब मिलने में सहायता प्राप्त होगी। इस प्रकार के कोर्स समय-समय पर कराते रहना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के कोर्स छात्रों में विषय का ज्ञान तथा प्रायोगिक कार्यान्वयन की क्षमता जागृत करता है जो भविष्य में लाभदायक होगा। कोर्स के प्रथम दिवस में छात्रों ने पैथोलोजी बैक्टीरियोलॉजी लैब में होने वाले टेस्ट के बारे में जाना।
छात्रों को सैदधान्तिक जानकारी स.प्रा. शमा ए बेग, योगिता लोखंडे व समीक्षा मिश्रा द्वारा दी जाएगी।