असल बात न्यूज खाद्य विभाग ने खाद्य वस्तुओं एवं मिठाइयों के गोदामों का निरीक्षण किया दुर्ग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला दुर्ग के खाद्य सुरक्...
असल बात न्यूज
खाद्य विभाग ने खाद्य वस्तुओं एवं मिठाइयों के गोदामों का निरीक्षण किया
दुर्ग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला दुर्ग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अगस्त माह में त्योहारी सीज़न के लिए आयोजित किए जाने वाले धार्मिक आयोजनों एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार जांच की जा रही है तथा संदेह के आधार पर मेसर्स तृप्ति मिठाई दुर्ग से शराबी लोध एवं गुलाब जामिन, जलाराम मिष्ठान भंडार दुर्ग से सुपर ट्रीका, जलाराम स्वीट्स कैलाश नगर भिलाई से खोवा, संगम स्वीट्स मेमोरी नगर भिलाई से मिनी ट्रीका, न्यू सम्राट मिष्ठान भंडार उतई से छेना टोस्ट, क्वेरियामारा से बेसन लोध, सुमन स्वीट्स एवं डेली नीड्स धमधा से ट्रेका एवं सौंथ लोध का नमूना संग्रहित कर परीक्षण राज्य खाद्य परीक्षण टॉयलेट रायपुपर को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यादव मिष्ठान एवं भोजनालय जामगांव आर का निरीक्षण किया गया। फर्म में प्लास्टिक पेट्रोलियम रेस्तरां, जल परीक्षण रिपोर्ट, फास्टेक प्रशिक्षण रेस्तरां आदि कंपनी पर नहीं मिला। नये सम्राट मिष्ठान भंडार के मामले में भी यही स्थिति रही। कंपनी ने दोनों फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसी क्रम में इंदौर सेव भंडार सिकोलाभाटा दुर्ग पर खारी अमानक पाए जाने पर 35 हजार रुपये का हिसाब लगाया गया।