रायपुर रायपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र कवर्धा द्वारा रविवार को हरेली तिहार मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर...
रायपुर
रायपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र कवर्धा द्वारा रविवार को हरेली तिहार मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर समस्त कृषि उपकरणो एवं गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना कर उल्लासपूर्वक हरेली तिहार मनाया गया। हरेली तिहार के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पारंपरिक खेल जैसे फुगड़ी, रस्सा कस्सी, फौरा, नारियल फेक प्रतियोगिता का अयोजन किया गया एवं छत्तीसगढ़ी परंपरा के व्यंजन जैसे- ठेठरी, खुरमी, फरा बनाकर लोगो में पराम्परिक व्यंजनो के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में पहल की गई तथा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने जिले के किसानों को हरेती तिहार के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह त्यौहार सभी किसानों के जीवन में सुख समृद्धि एवं उन्नती लाये। कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान), श्री बी. एस. परिहार तथा अधिकारी-कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित थे