रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को अपने ग्रह ग्राम जशपुर दौरे पर गए थे. वहीं आज मंगलवार को सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामि...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को अपने ग्रह ग्राम जशपुर दौरे पर गए थे. वहीं आज मंगलवार को सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उसके बाद शाम 4:55 बजे जशपुर से वापस राजधानी रायपुर लौटेंगे. निर्धारित समय के अनुसार, सीएम साय सुबह 10:50 बजे जशपुर जिले में बगिया स्थित अपने निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बन्दरचुंआ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जाएंगे और वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12:10 बजे बगिया पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे बगिया से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 4:55 बजे रायपुर लौट आएंगे.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में मौजूद रहेंगे. अपने भिलाई निवास से 11:15 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे. भूपेश बघेल दोपहर 12:00 बजे रायपुर के सिविल लाइन स्थित निवास पर पहुंचेंगे. उसके बाद शाम 5:30 बजे वापस भिलाई के लिए रवाना होंगे.
राज्य मंत्रालय में दो दिवसीय ई-ऑफिस प्रशिक्षण आज से
राज्य मंत्रालय (महानदी भवन) में मंत्रालयीन कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय ई-ऑफिस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 6 और 7 अगस्त को मंत्रालय स्थित कक्ष क्रमांक एसओ 12 में होगा. प्रथम पाली में उपसचिव से कनिष्ठ सचिवालय सहायक और उपसचिव से अनुभाग अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. इसे लेकर सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सचिवों को एक परिपत्र जारी किया.
रायपुर महापौर के साथ सभी पार्षद बैंगलोर और मैसूर के दौरे पर
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सभी 70 पार्षदों के साथ आज से 6 दिवसीय शैक्षणिक दौरे पर बेंगलुरु और मैसूर शहर का दौरा करेंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य इन शहरों में लागू किए गए नए वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम का अध्ययन करना है. इसके अलावा, पार्षद इन शहरों में अन्य लागू व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे, जिससे रायपुर में संबंधित सुधार और नई तकनीकों को लागू किया जा सके.
रायपुर में आज
आज से ‘बी 2बी गारमेंट फेयर’ का आयोजन
होलसेल होजियरी एंड रेडीमेड डीलर्स एसोसिएशन द्वारा विशाल ‘बी2बी गारमेंट फेयर’ का आयोजन रामा वर्ल्ड, विधानसभा रोड, एमजीएम हॉस्पिटल के पास 6 अगस्त से 8 अगस्त तक किया जा रहा है. फेयर का उद्घाटन मंगलवार की सुबह उपमुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे. उक्त जानकारी होलसेल होजियरी एंड रेडीमेड डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव विनय जैन ने दी.
अंडर-23 क्रिकेटर्स का फिटनेस कैंप आज से
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 23 पुरुष खिलाड़ियों का स्किल एवं फिटनेस कैंप 6 अगस्त से “जिला क्रिकेट संघ के मैदान में लगाया जाएगा. इसमें 40 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता राजेश दवे ने बताया कि इस कैंप में खिलाड़ियों के फिटनेस का परीक्षण सहित क्रिकेट की तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी.
प्राकट्य दिवस
धर्म सम्राट करपात्री महाराज की जयंती एवं ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का प्राकट्य दिवस, शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में प्रातः 10:30 बजे से होगा. इस प्रसंग पर प्रातः 10.30 बजे मां राजराजेश्वरी की श्रृंगार आरती उपरांत विविध द्रव्यों से अर्चन एवं रात्रि 8 बजे से सिद्धेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक होगा.
करपात्री जयंती
धर्मसम्राट स्वामी करपात्री महाराज की 117वीं जयंती पर सामूहिक रूद्राभिषेक, शिव आराधना, वृक्षारोपण, फल प्रसाद वितरण, रामायण पाठ, सत्संग प्रवचन, संगोष्ठी व भजन संकीर्तन के कार्यक्रम, श्रीसुदर्शन संस्थानम्, पुरी शंकराचार्य आश्रम भनपुरी के समीप रावांभाठा में सुबह 9 बजे से होगा.
शिव शक्ति आराधना
श्रीलोहाणा महाजन रायपुर द्वारा शिव एवं शक्ति की सामूहिक आराधना, दया भवन न्यू टिम्बर मार्केट फाफाडीह में सुबह 9.30 बजे से होगा. दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप
भैरव सोसायटी स्थित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर एवं दादाबाड़ी में दादा गुरुदेवों का इक्तीसा जाप, रात्रि 8 से 9 बजे तक होगा.