Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पेड पीआर के चलन पर Pankaj Tripathi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी भर जाल में फंस

एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हर किरदार में वो बखूबी फिट बैठते नजर आ रहे...

Also Read

एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हर किरदार में वो बखूबी फिट बैठते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह कई मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते नजर आते हैं. इस एपिसोड में पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा पेड पीआर के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बहस पर अपनी राय रखी है. अभिनेता का कहना है कि पीआर अभ्यास उन्हें सुर्खियों में तो रख सकता है, लेकिन यादगार नहीं बनाएगा.



बॉलीवुड इंडस्ट्री में पेड पीआर के चलन पर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा, ‘अगर आप इमेज बनाने के चक्कर में पड़ गए तो जिंदगी भर इसी जाल में फंसे रहना पड़ेगा. इससे कुछ हासिल नहीं होगा. अभिनेता का कहना है कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि दर्शक उनके काम पर चर्चा करें और स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के लिए उन्हें याद रखें. 

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने आगे कहा, ‘पीआर करके मैं फेमस तो हो सकता हूं, लेकिन यादगार नहीं. मैं अपने किरदारों और अपने व्यवहार से ही जीवन में यादगार बन सकता हूं. वह आगे कहते हैं, ‘काम अहम है और मैं चाहता हूं कि सिर्फ मेरे काम के बारे में ही बात हो. आजकल चलन विनम्र रहने का है. विनम्र होने का दिखावा करो.’

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं यह पता लगा रहा हूं कि क्या मैं वास्तव में विनम्र हूं या दिखावा कर रहा हूं.’ हवाई अड्डे पर और जिम आउटिंग के दौरान फोटो खिंचवाने वाले सेलेब्स के चलन पर टिप्पणी करते हुए, त्रिपाठी कहते हैं कि उन्हें पकड़ा जाना पसंद नहीं है और समय से गायब रहना पसंद है. 

अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे यह पपराजी कल्चर पसंद नहीं है, लेकिन मैं ऐसा करने वालों के खिलाफ भी नहीं हूं. यह उनका जीवन जीने का तरीका है. अब उन्हें (द पापा) को फिल्म के प्रचार के हिस्से के रूप में कार्यक्रमों में भी आमंत्रित किया जाता है. जब त्रिपाठी से पूछा गया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव लाना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी बदलने के बजाय मैं खुद को बदलूंगी.’ लोग जो चाहें वो कर सकते हैं.