Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


‘‘#एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother महावृक्षारोपण अभियान के तहत् कवर्धा वनमंडल में 619222 नग पौधों का किया गया रोपण‘‘

दुर्ग   माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर #एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother  प्रारंभ कि...

Also Read

दुर्ग




  माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर #एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother  प्रारंभ किया गया है जो मूलतः वृक्षारोपण अभियान है। इस अभियान के तहत् देश में सितंबर, 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च, 2025 तक 140 करोड़ वृक्षों के रोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है। भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इस हेतु उमतपसपमिण्दपबण्पद नाम वेबपोर्टल तैयार किया गया है जिसमें अभियान संबंधी जानकारी की नियमित प्रविष्टि की जा रही है।

  माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, माननीय सांसद श्री संतोष पाण्डेय, माननीय विधायक पंडरिया श्रीमती भावना बोहरा, डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव, श्री अशोक साहू पूर्व विधायक, श्रीमती सुशीला भट्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम, श्री रामकुमार भट्ट, सभापति, जिला पंचायत, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, शहर अध्यक्ष, भाजपा, श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला महामंत्री भाजपा, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री वीरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, कवर्धा, श्री जन्मेजय महोबे, कलेक्टर कबीरधाम, श्री अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम, श्री संदीप अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शशि कुमार, वनमंडलाधिकारी कवर्धा, वन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी स्काऊट गाईड के सदस्य एवं हरितिमा समूह के सदस्य, अन्य गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गणों के द्वारा इस अभियान से जुड़कर कबीरधाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार वृक्षारोपण किया गया है तथा आम जनांे को वृक्षारोपण करने प्रोत्साहित किया गया। इस योजना के तहत् महतारी वंदन योजना एवं प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भी निःशुल्क पौधा प्रदाय किया गया।

  कवर्धा वनमंडल अंतर्गत विभिन्न मद जिसमें वृक्षरोपण, केजुवल्टी, वृक्ष मित्र, एक पेड़ मॉ के नाम, महतारी वंदन योजना, पौधे प्रदाय योजना, वन महोत्सव योजना अंतर्गत आज दिनांक तक लगभग 600000 नग पौधा रोपण/प्रदाय किया गया है