भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शासन उच्चशिक्षा विभाग अन्तर्गत राज्य...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शासन उच्चशिक्षा विभाग अन्तर्गत राज्य स्तरीय महिला एवं पुरूष बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोनों वर्गाे में छत्तीसगढ़ की 10-10 सेक्टर की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. भूपेन्द्र कुलदीप कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि खेल भावना से खेल कर अपने-अपने सेक्टर का नाम रोशन करें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.दिनेश नामदेव डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा विभाग हेमचंद यादव विश्वविद्याल दुर्ग ने खेल की महत्व को बताते हुए सभी खिलाडियों को बधाई दी।
डॉ.मोनिषा शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शंकराचार्य नर्सिग महाविद्यालय, भिलाई ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएॅे दी एवं भविष्य में विश्वविद्यालय की टीम में चयनित होकर ईस्ट जोन एवं ऑल इण्डिया टुर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाऐं दी। डॉ. हंसा शुक्ला प्राचार्य ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर प्रबंधन एवं अतिथिओं को कार्यक्रम में उपस्थिति होने के लिए धन्यवाद दिया एवं बेहतर प्रदर्शन कर अपने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं देश का नाम रौशन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से 5 विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया गया । पुरूष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैं बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 3-1 से जीता दुसरे सेमीफाइनल में दुर्ग एवं राजनांदगांव के बीच हुआ जिसमें दुर्ग ने 3-0 से विजयी हुआ। फाइनल में कडे़ मुकाबले के बीच दुर्ग की टीम ने 3-2 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया इस टीम के कोच श्री कैलाश वर्मा एवं मैनेजर एम.एम.तिवारी थे। वही महिला वर्ग में रायपुर ने बिलासपुर को 2-0 से एवं दुर्ग ने 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं फाइनल मैंच मंे रायपुर ने दुर्ग का सीधे सेट में 2-0 से हराकर विजता बना। इस टीम केे कोच डॉ. रितु दुबे एवं मैनेजर प्रतिक्षा थाटे थी। मैंच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जूही देवांगन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी मुख्य अतिथि, डॉ.दीनेश नामदेव की अध्यक्षता एंव प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, जयंत देवागंन, लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, क्रीड़ा अधिकारी के आतित्य में सम्पन्न हुआ । संम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन आयोजन संगठन सचिव श्री मुरली मनोहर तिवारी क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।