Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


11 सितम्बर के विशेष शिविर में 91 यूनिट रक्तदान। सिकलिंग थैलेसीमिया बच्चों के नियमित रक्त की आवश्यकता के लिये लगाया रक्तदान शिविर।

असल बात न्यूज  11 सितम्बर के विशेष शिविर में 91 यूनिट रक्तदान  सिकलिंग थैलेसीमिया बच्चों के नियमित रक्त की आवश्यकता के लिये लगाया रक्तदान शि...

Also Read

असल बात न्यूज 

11 सितम्बर के विशेष शिविर में 91 यूनिट रक्तदान 

सिकलिंग थैलेसीमिया बच्चों के नियमित रक्त की आवश्यकता के लिये लगाया रक्तदान शिविर




11 सितम्बर के विशेष शिविर में 91 यूनिट रक्तदान। सिकलिंग थैलेसीमिया बच्चों के नियमित रक्त की आवश्यकता के लिये लगाया रक्तदान शिविर।दुर्ग, जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में विगत 11 सितम्बर को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति व ट्विनसिटी मोबाईल क्रेेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड सुपेला भिलाई एवं अन्य सहयोगी संस्थाए छ.ग. चेम्बर ऑफ कार्मस, नव दृष्टि फांउडेशन, विचारी कांति अभियान, मोबाईल एसोसिएशन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स संस्थाओं के रक्तदाता श्री हर्ष खार्पेडे, श्री अमित बड़जात्या, श्री हरीश गावरी, श्री शंकर साहबानी, कु. प्रज्ञा, अधिकवक्ता श्री विनोद देवागंन एवं अन्य रक्तदाताओं ने 91 यूनिट रक्तदान किया। विगत वर्ष 11 सितम्बर 2021 को 40 यूनिट, 11 सितम्बर 2022 को 60 यूनिट, एवं 11 सितम्बर 2023 को 78 यूनिट रक्तदान किया गया था।

रक्तदान शिविर कार्यक्रम में समन्वयक श्री जयंती भाई अड़तिया, श्री तृपेश शर्मा, श्री तरूण अड़तिया एवं मो. मलिक हिरानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. मनोज दानी, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, प्रभारी अधिकारी ब्लड सेंटर डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ. पियुश श्रीवास्तव एवं रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंधकारिणी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताओं का सम्मान व उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर में स्टॉफ नर्स श्रीमती तरूणा रावत, श्रीमती सती गुप्ता, लैब टैक्नोलॉजिस्ट श्री रोशन सिंह, लैब सूपरवाईजर श्री रूपेश शर्पे, श्री महेन्द्र चंदाकर, कु. कुसुम, मीनाक्षी, मकसूदन, दिनेश देशलहरा, श्रीमती तरन्नूम जहाँ, श्रीमती निगार, काउसंलर श्री टी.एस अंथोनी, श्री हिमांशु चंद्राकर, श्री कौशल साहू, श्रीमती माला देशमुख पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारी, अधिकारी, संस्था के सदस्य उपस्थित थे।