Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित साहसिक शिविर हेतु हेमचंद यादव वि वि दुर्ग की टीम रवाना

    दुर्ग . असल बात न्यूज़.    हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ओर से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में  12 से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाली सा...

Also Read

 


 दुर्ग .

असल बात न्यूज़.   

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ओर से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में  12 से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाली साहसिक शिविर के लिए 20 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित की जा रही है,  हेमचंद यादव वि वि दुर्ग सहित राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रदेश भर से 20 स्वयंसेवक इसमें हिस्सा लेंगे। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर. पी. अग्रवाल एवं जिला संगठक प्रो जनेन्द्र कुमार दीवान ने चयनित विद्यार्थियों को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डॉ अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को यात्रा में ध्यान रखने वाली बहुत सी महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए साहसिक शिविर (adventure camp) में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें एवं सीखने की तत्परता को बनाए रखें। इन शिविरों से प्रतिभागियों की शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक दृढ़ता, और आत्मविश्वास का  विकास होता है। 

जिला संगठक जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों से इस शिविर के लिए स्वयं सेवक मिथलेश, मोरध्वज,गोपेश्वरी, कुमकुम देशमुख, रोहित, पायल,राजीव तथा मालती निर्मलकर का चयन हुआ है। शिविर में विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने वाली बहुत सी गतिविधियाँ सिखाई जाती हैं, जैसे - रॉक क्लाइम्बिंग,रैपलिंग,ट्रेकिंग,नक्शा पढ़ने और नेविगेशन ,कैम्पिंग,वाटर स्पोर्ट्स,टीम बिल्डिंग एक्टिविटीज आदि। 

  जो स्वयं सेवक इस साहसिक शिविर में सम्मिलित हुए हो रहे हैं उन विद्यार्थियों में  उत्साह बना हुआ है।

 इस अवसर पर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एनएसएस के अधिकारी एवं पालक गण विद्यार्थियों को छोड़ने तथा शुभकामनाएं प्रेषित करने आए हुए थे।