असल बात न्यूज मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें- कलेक्टर सुश्री चौधरी राशन कार्ड वित...
असल बात न्यूज
मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें- कलेक्टर सुश्री चौधरी
राशन कार्ड वितरण हेतु अभियान चलाएं अधिकारी
छ.ग. व्यापम द्वारा 15 सितंबर को आयोजित परीक्षा हेतु प्रबंध पर ध्यान देवें अधिकारी
कलेक्टर ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की
बैठक में राशन कार्ड नवीनीकरण एवं वितरण के संबंध में बताया गया कि 345290 नवीन राशनकार्ड हितग्राहियों को वितरित किए जा चुके है एवं लगभग 50 हजार राशनकार्डों का वितरण शेष है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को अभियान चलाकर जनप्रतितिनधियों के माध्यम से 15 सितंबर तक शेष बचे राशनकार्डों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन राशनकार्ड वितरण की जानकारी से अवगत कराने कहा। साथ ही संचालित पीडीएस दुकानों का सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अवगत कराया कि आगामी 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले में 1़90 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में पानी, बिजली व यातायात के समूचित प्रबंध, वाहन व्यवस्था तथा ऑब्जर्वरों के लिए गार्ड की व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिले में परीक्षा के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत् स्वीकृत निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति और विद्युत विभाग को बिजली बिल जमा करने की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को भी समयावधि में विद्युत बिल का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही प्रकरणों के निराकरण में और प्रगति लाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बीके दुबे, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, नगर निगम भिलाई की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एस. मिरी एवं श्री विरेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ, सभी नगरीय निकायों के अधिकारी और समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।