Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर होगी भर्ती

  *पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर होगी भर्ती का मार्ग प्रशस्त *मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति रायपुर  . असल बात...

Also Read

 


*पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर होगी भर्ती का मार्ग प्रशस्त

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

रायपुर  .

असल बात news.   

20 सितम्बर 2024.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में विभिन्न 181 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी. इसमें इंजीनियर की भी बड़े पैमाने पर भर्ती होगी.मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 181 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। नई भर्ती से विभाग के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था भी बेहतर होगी।

पीएचई विभाग में उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक ग्रेड-3 सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है। इसमें उप अभियंता (सिविल) के 118, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10, अनुरेखक के 37, सहायक ग्रेड-3 के 02, केमिस्ट के 12 और वाहन चालक के 02 पद शामिल हैं।

नई भर्तियां न केवल विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि इससे नागरिक सेवाओं में भी सुधार होगा एवं योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सकेगा। पेयजल की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था भी बेहतर होगी। नल जल जैसी फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को निरंतर एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सुगमता होगी।