कवर्धा कवर्धा, कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अंधिकारी डॉ. बी.एल. राज एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक ...
कवर्धा
कवर्धा, कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अंधिकारी डॉ. बी.एल. राज एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक चंद्रवंशी के नेतृत्व में आकांक्षी विकासखण्ड बोड़ला के केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर में कुल 431 बच्चो का सिकलसेल जॉच किया गया। जांच में 20 बच्चो का सिकलसेज पॉजीटीव पाया गया, जिनको आगे की जॉच के लिए जिला चिकित्सालय में भेजा गया हैं। शिविर में कुल 51 बच्चो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, संभावित एनीमिक कुल 20 बच्चों का एच.बी. जॉच किया गया। जिसमें 02 बच्चो का एच.बी. लेवल 09 ग्राम से कम पाया गया। जिनका उपचार के लिए चिकित्सा परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में चिरायु टीम ए व बी के डॉ. सुरेन्द्र चंद्रवंशी, डॉ. मुकेश खुंटे, डॉ. हर्षा ध्रुव एवं सेक्टर राजानवांगांव के स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना आकांक्षी ब्लॉक के संपूर्णता अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में संचालित कार्यक्रम प्रथम तिमाही में गर्भवती पंजीयन, शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना, शत् प्रतिशत सिकलसेल जॉच, एनिमिया मुक्त भारत एवं 40 वर्ष सें अधिक उम्र के महिला व पुरूषो की उच्च-रक्तचॉप एवं शुगर जॉच किया जा रहा है। इससे गर्भवती माताओं एवं जन्म लेने वाले नवजात शिशु को उच्च जोखिम से बचाया जा सके, प्रत्येक ब्यक्ति को गंभीर बिमारियों में ईलाज के समय आर्थिक लाभ पहुॅचाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शत्-प्रतिशत सिकलसेल जॉच से सिकलसेल से होने वाले गंभीर खतरा से बचा जा सके, 40 वर्ष सें अधिक उम्र के महिला व पुरूषो की उच्च-रक्तचॉप एवं शुगर जॉच उच्च-रक्तचॉप एवं शुगर के दुष्परिणामों से होने वाले गंभीर खतरो से बचाया जा सकें