Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने महिला स्व सहायता समूहों की ली बैठक, स्वच्छता श्रृंगार की तैयारी: सामुदायिक शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर महिला समूह पर गिरेगी गाज -स्वच्छता श्रृंगर 46 चयनित समूहो की महिलाओ को शौचालय के बेहतर देखरेख साफ सुथरा रखने के निर्देश

 दुर्ग,असल बात दुर्ग/ सितंबर। स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत शहर क्षेत्र अंतर्गत 46 सामुदायिक शौचालयों का देख-रेख करने वाली महिला स्व सहायता...

Also Read

 दुर्ग,असल बात


दुर्ग/ सितंबर। स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत शहर क्षेत्र अंतर्गत 46 सामुदायिक शौचालयों का देख-रेख करने वाली महिला स्व सहायता समूहों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।आयुक्त बोले शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत् शहर की 46 सामुदायिक शौचालयों का देख-रेख करने वाली महिला स्व सहायता समूहों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।महिला स्व-सहायता समूह के सभी संचालक उपस्थित थे।आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता श्रृंगार की तैयारी शुरू हो गई है शहर के सामुदायिक शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर महिला समूह पर गिरेगी गाज।


महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर को स्वच्छ करना है। साफ सफाई कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।लापरवाही करने वाली महिला समूह को नोटिस जारी कर कार्रवाही की जाएगी ठेका निरस्त कर शौचालय को समूह से वापस लिया जाएगा।आप लोगों को शौचालयों की जिम्मेदारी दी गई है। अब आपकी जवाबदारी है कि जिसे-जिसे,जहाॅ-जहाॅ सामुदायिक शौचालय का काम मिला है वहाॅ-वहाॅ वे नियमानुसार और अनुबंध के अनुसार पूरी सुविधा और बेहतर व्यवस्था बनाकर रखेगें।उन्होनें कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 लागू है और सफाई में दुर्ग निगम को अव्वल लाना है इसके लिए आप सभी अच्छे से स्वच्छता माप दण्डों के अनुरुप शौचालयों में साफ-सफाई रखेगें। स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने योजना स्वच्छता  श्रृंगार की शुरुवात की है।इस योजना के तहत सभी शौचालयों को बेहतर सफा सुथरा बनाने के निर्देश दिया गया।उसे दो बार नियमित साफ सफाई करनी होगी,स्वच्छता सर्वेक्षण श्रृंगार से पहले सामुदायिक शौचालयों को घर जैसा साफ सुथरा बनाने का के निर्देश दिए।स्वच्छता श्रृंगार की तैयार हो रहे 46 सामुदायिक शौचालय की देखरेख की जिम्मेदारी समूह की महिलाओं की होगी। जिम्मेदारी के साथ बेहतर साफ सुथरा दिन भर केयर टेकर रखना।सुलभ की साफ सफाई दिन में दो से तीन बार होनी चाहिए।शुलभ में कुछ आवश्यक सामग्री जैसे साबुन,साबुन दान आदि रखना अनिवार्य है।शौचालय के केयरटेकर एवं जिम्मेदार व्यक्ति का मोबइल नंबर नियमित रूप से लिखा होना चाहिए।


बैठक में समूह की महिलाएं द्वारा उचित मूल्य की दुकान के पास राजीव नगर,शिवनगर डंगनिया  तालाब के पास राजीव नगर, टप्पा तालाब राजीव नगर रोड मठ पारा,कबड्डी मैदान के सामने मठपारा दक्षिण, नरेंद्र ट्रेडर्स के आगे मठपारा उत्तर,गयानगर  मुक्ति धाम मठपारा उत्तर,शीतला नगर विवेकानंद स्कूल के पास मरार पारा, बड़ पेड़  के आगे त्रिशूल चौक बैगा पारा मरार पारा,हरना बांधा मुक्तिधाम शंकर नगर पूर्व, तुलाराम स्कूल के पीछे गैंदी डबरी मोहन नगर, रामनगर में सिकोला भाठा,एफसीआई गोदाम के पीछे सिकोला बस्ती दक्षिण,आयुर्वैदिक हॉस्पिटल के पीछे से सिकोला बस्ती, सिकोला तालाब के पास सिकोला बस्ती उत्तर,अटल आवास के पास जवाहर नगर औद्योगिक नगर, शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास शक्तिनगर औद्योगिक नगर,कैलाश नगर में दाई - दीदी भवन के पास शहीद भगत सिंह वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र के पास कैलाश नगर स्टेशन पारा,  जैन मंदिर के पास नाला किनारे आमदी मंदिर वार्ड,बांस पारा में आंगनबाड़ी के पास पचरी पारा,शिवपारा चंडी मंदिर वार्ड,कण्डरा भवन के आगे कण्डरा पारा  शिवपारा,बांधा तालाब आंगनबाड़ी के पास रामदेव बाबा वार्ड, संतोषी दरबार के आगे आजाद वार्ड, मिलपारा बस्ती में मिल पारा, गांधीनगर डिपरा पारा कचहरी वार्ड,झाड़ू राम स्कूल के बाउंड्री से कुष्ठ आश्रम कचहरी वार्ड, इंदिरा कॉलोनी नाला के पास सुराना कॉलेज वार्ड, फ़ोकट पारा  कबाड़ी दुकान के पास गुरु घासीदास बाबा वार्ड, बिहारी बस्ती रायपुर नाका (रायपुर नाका बी आई टी  कॉलेज के पास) रेलवे क्रॉसिंग के आगे बोरसीभाठा बोरसी पूर्व,रेलवे लाइन के समीप बोरसी तालाब के पास बोरसी भाठा, अटल आवास के पास पोटिया कला उत्तर,यादव भवन के पास पोटिया बस्ती रोड पोटिया कला दक्षिण, कुंदरा पारा ( आनंद कॉलोनी) के पास पोटिया कला दक्षिण, पोटिया  स्कूल के सामने पोटिया  रोड पोटिया कला दक्षिण, मोहनलाल के घर के पास पुलगांव बस्ती पुलगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बघेरा, कुंआ चौक पटेल पारा,  इंदिरा नगर, अटल आवाज में उरला, बॉम्बे आवास के पास उरला,  आईएचएसडीपी कॉलोनी के अंदर उरला,  आईएचएसडीपी कॉलोनी के अंदर महिला शौचालय  उरला, रेलवे क्रॉसिंग के आगे राम पैलेस के पास उरला,पेट्रोल पंप के पास ग्रीन चौक गायत्री मंदिर वार्ड शामिल है।


दिनांक 17 सितम्बर "स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ" शहर एवं राज्य में अभियान की शुरूआत"

गतिविधियां का विवरण,कार्यक्रम की शुरूआत स्वैच्छिक श्रमदान से:स्वच्छता शपथ ग्रहण, दौड़, रैली, मानव श्रृंखला, प्रभात फेरी, कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाना इत्यादि,

वृक्षारोपण के कार्यक्रम हेतु शासकीय भूमि का पूर्व से चयन कर एक पेड़ मां के नाम"शहर क्षेत्र अन्तर्गत फलदार एवं छायादार (अमरूद, जामुन, आम, सीताफल, नीम, पीपल) पौधारोपण का कार्य किया जाना है।साथ ही लोगो के साथ वृक्षारोपण के कार्य के साथ ही स्वच्छता शपथ लिया जाएगा।इसके अलावा"स्वच्छ विसर्जन कुंड चिन्हित स्थलों पर इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन करने हेतु स्वच्छ विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जावे।इस कार्यक्रम में व्यापक जनभागीदारी एवं सामाजिक संस्थानों की मदद ली जावे।बता दे कि दिनांक 18 सितम्बर, "स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता किया जाएगा।

असल बात News