असल बात न्यूज ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में रिथमिक योग पुरुष में बीएसएफ एवम महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस को मिला गोल...
असल बात न्यूज
ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में रिथमिक योग पुरुष में बीएसएफ एवम महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस को मिला गोल्ड
पावर लिफ्टिंग महिला 47 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र पुलिस की संगीता एवम 52 किलो भार महिला वर्ग में उड़ीसा की अनुपमा ने जिला गोल्ड
ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में रिथमिक योग पुरुष में बीएसएफ एवम महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस को मिला गोल्ड। पावर लिफ्टिंग महिला 47 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र पुलिस की संगीता एवम 52 किलो भार महिला वर्ग में उड़ीसा की अनुपमा ने जिला गोल्ड।प्रथम ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 वेटलिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग एवं योगा के अलग-अलग इवेंट हुए। जिसमे रिथमिक योग पुरुष में बीएसएफ से बी पी रामबाबू मीना ने गोल्ड एवम आंध्रप्रदेश पुलिस से एम पी नायडू ने सिल्वर मेडल व राजस्थान पुलिस के खियाराम मुकेश ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस से गायत्री देवी को गोल्ड, बीएसएफ की गुड़िया देवी को सिल्वर, पंजाब पुलिस की जशनदीप कौर को ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक विक्रम कुमार सीआरपीएएफ रजत पदक रोहित कुमार यादव उत्तर प्रदेश पुलिस एवं कांस्य पदक पर B S वेंकटेश तमिलनाडु पुलिस को प्राप्त हुआ।
महिला वर्ग 45 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक पर सुषमा पटेल बीएसएफ का स्थान रहा और रजत पदक पर मिनाती कुमारी दास ओडिसा पुलिस एवम, कांस्य पदक पर ए संध्या रानी देवी सीआरपीएफ ने कब्जा किया l पुरुष वर्ग 61 किलोग्राम स्वर्ण पदक पर सुखविंदर सिंह पंजाब पुलिस ने बाजी मारा रजत पदक पर एन शक्थिवेल तमिलनाडु पुलिस ने बाजी मारी एवं कांस्य पदक पर सुदेश पांडे उत्तर प्रदेश पुलिस ने कब्जा किया।
पुरुष वर्ग 59 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक टीकेंंद्र सिंह राजस्थान पुलिस से तथा रजत पदक राकेश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस एवं कांस्य पदक पर आर बी यादव महाराष्ट्र पुलिस को प्राप्त हुआ।
पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक पवन शर्मा उत्तरप्रदेश पुलिस तथा रजत पदक संतोष कुमार उत्तराखंड पुलिस एवं कांस्य पदक पर प्रेम छेत्री झारखंड पुलिस को प्राप्त हुआ। इस तरह आज का खेल संपन्न रहा।
मेडल सेरेमनी में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज एवम अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स क्लस्टर मुख्य आयोजन समिति के सदस्य श्री रामगोपाल गर्ग, उप महानिरीक्षक श्री डी.श्रवण खेल अधिकारी कमांडेंट 1st बटालियन श्री राजेश कुकरेजा , श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, श्रीमती सबा अंजुम, श्री राकेश सिन्हा एसबीआई उप महाप्रबंधक, श्री सूर्योदय दुबे महाप्रबंधक जिंदल स्टील के द्वारा मेडल प्रदाय कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई।