पोड़ी,बोडला,कबीरधाम आरोपियों के कब्जे , मध्यप्रदेश का 04 पेटी अंग्रेजी शराब 200 पौवा एवम् 01 नग बो...
पोड़ी,बोडला,कबीरधाम
आरोपियों के कब्जे , मध्यप्रदेश का 04 पेटी अंग्रेजी शराब 200 पौवा एवम् 01 नग बोलेरो Mp 50 C कुल जुमला 783000 रकम को किया जप्त
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा नशे के रोकथाम तथा सभी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में पोड़ी पुलिस टीम की कार्यवाही दिनांक 31/08/24/ को मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया की मध्यप्रदेश बालाघाट का रियाज शाह जो पशु तस्करी करता है पशु व्यापारियों से मीटिंग करने बोडला दामापुर की तरफ जा रहा है तथा अपने bolero वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहा है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पोड़ी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते दूसरे राज्य से शराब तस्करी करते आरोपी मोहसिन अली पिता मोहम्मद अली उम्र 32 वर्ष वार्ड नंबर 10 राजा नगर बालाघाट मध्य प्रदेश रियाद शाह पिता शहंशाह राजा नगर बालाघाट मध्य प्रदेश मेला राम मंगेशकर पिता महत्व मंगेशकर 55 साल ग्राम महा मड़वा थाना कुंडा कमल नारायण मंगेशकर पिता ज्ञानचंद मंगेशकर उम्र 40 साल ग्राम मौहा मडुआ के कब्जे से चार पेटी 200 नग अंग्रेजी गोवा शराब तथा एक नग बोलेरो वाहन Mp 50 c 9075 को बरामद कर जप्त किया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध चौकी पौड़ी में अपराध क्रमांक193 /24 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है