Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 52 करोड़ रूपए की लागत से जिले के सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्हीए का विद्युत उपकेन्द्र का करेंगे उद्धाटन, क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

 कवर्धा कवर्धा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मंगलवार 03 सितंबर को 52 करोड़ रूपए की लागत से जिले के सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्हीए ...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मंगलवार 03 सितंबर को 52 करोड़ रूपए की लागत से जिले के सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्हीए का विद्युत उपकेन्द्र का उद्धाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्हीए का विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना के साथ 132 केव्ही लाईन विस्तार का कार्य किया गया है। जिससे इस क्षेत्र के किसानों सहित ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र कुसुमघटा, सारंगपुर, पाण्डातराई, मड़मड़ा व बैजलपुर को इससे जोड़ा गया। जिससे 33/11 विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े सभी उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। भविष्य में 33 के. व्ही. के 4 फीडर के निर्माण कार्य होने के पश्चात 33/11 के. व्ही. के 3 विद्युत उपकेन्द्र से 50 ग्राम लाभान्वित होंगे। इससे उस क्षेत्र के 65 ग्रामों के घरेलू व अन्य श्रेणी के उपभोक्तागण एवं पम्प कनेक्शन के किसान लाभान्वित होंगे तथा लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा। इस विद्युत उपकेन्द्र से विभिन्न श्रेणी के लगभग 20000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे एवं कवर्धा उपकेन्द्र पर भी 15 मेगावाट विद्युत भार का दबाव कम होगा।  

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा दोपहर 1.30 बजे जिला कार्यालय परिसर में कक्षा दसवी और बारहवीं के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित करेंगे