Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विधायक गजेंद्र की पहल - साइंस कॉलेज के अधूरे ऑडिटोरियम का पुनः शुरू होगा निर्माण, शासन से 8 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृत दी है

दुर्ग,असल बात दुर्ग। साइंस कॉलेज कैम्पस में रुके हुए ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य पुनः शुरू होगा। शहर विधायक गजेंद्र यादव की पहल से कॉलेज को स...

Also Read

दुर्ग,असल बात




दुर्ग। साइंस कॉलेज कैम्पस में रुके हुए ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य पुनः शुरू होगा। शहर विधायक गजेंद्र यादव की पहल से कॉलेज को साउंड प्रूफ एवं आधुनिक ऑडिटोरियम की सौगात मिल जाएगी जिससे जिले भर से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अधूरे कार्य को पूरा करने विधायक की मांग को प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने स्वीकारते हुए शासन से पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र क्रं. एफ 23-15/2016/19/तक -2, के तहत 8 करोड़ की राशि स्वीकृत कराये है। पूर्व की सरकार द्वारा आॅडिटोरियम को फंड की कमी बताते हुए रोक दिये थे। अब पुनः निर्माण शुरू किया जाएगा।

       गौरतलब है की शा. विश्वनाथ यादव तमास्कर स्नातकोत्तर कॉलेज कैंपस में  दुर्ग शहर के अलावा जिलेभर से विद्यार्थी विभिन्न संकाय में पढ़ने आते है। कॉलेज प्रबंधन की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सरकार ने ऑडिटोरियम निर्माण हेतु राशि बजट में स्वीकृति दिए थे और निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था लेकिन 2018 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही राशि को रोक दिए जाने से ऑडिटोरियम निर्माण बीते पांच साल से रुका हुआ है। प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार आने पर कॉलेज प्रबंधन ने शहर विधायक गजेंद्र यादव से मिलकर जानकारी दिए जिस विधायक श्री यादव ने तत्काल इस संबंध में पीडब्लूडी के अधिकारियो का रिपोर्ट लेकर मांग पत्र तैयार कराये और 14 अगस्त को प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चैधरी के दुर्ग आगमन पर मांग पत्र सौंपकर जिले के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ऑडिटोरियम निर्माण पुनः शरू कराने राशि स्वीकृति दिलाने की मांग पर प्रदेश के वित मंत्री ओपी चौधरी ने विधायक श्री यादव के मांग पर आॅडिटोरियम के अधूरे निर्माण को पूरा करने पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र क्रं. एफ 23-15/2016/19/तक -2 /26 सितंबर को 8 करोड़ 96 लाख की राशि स्वीकृत कराये है। जिस पर 6 सितंबर को प्रशासकीय स्वीकृति के बाद अब अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करने राशि की स्वीकृति मिल गई है। 

ये सुविधा होगी ऑडिटोरियम में -

शा. विश्वनाथ यादव तमास्कर स्नातकोत्तर कॉलेज कैंपस में बनने वाले 750 सीटर ऑडिटोरियम पुरी तरह से साउंड प्रूफ होगा। 6722 स्क्वेयर मीटर क्षेत्रफल में निर्माण होगा जिसमें 225 स्क्वेयर मीटर स्टेज, 860 स्क्वेयर मीटर का हॉल, बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु चेंजिंग रूम, वेटिंग एरिया, डबल हाईट में लॉबी, अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन हेतु वीआईपी एरिया, विद्यार्थियों के ट्रेनिंग हेतु मीटिंग हॉल, एलईडी प्रोजेक्टर, वायरलेस साउंड सिस्टम, पार्किंग एरिया व प्रवेश द्वार होगा। 

जल्द पूरा होगा निर्माण-

पूर्व की सरकार द्वारा फंड नहीं देने से साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम निर्माण अधूरा था जिसे पूरा करने हेतु हमारी मांग पर वित्तमंत्री से पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है अब जल्द ही ऑडिटोरियम का अधूरा काम पूरा होगा। इसके लिए मान. मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री एवं सभी केबिनेट मंत्री का आभार करता हूँ। - गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र की पहल - साइंस कॉलेज के अधूरे ऑडिटोरियम का पुनः शुरू होगा निर्माण, शासन से 8 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृत दी है

दुर्ग,असल बात