Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एक युद्ध नशे के विरूद्ध ‘‘संकल्प’’ अभियान के तहत थाना छावनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवम आम लोगों को संकल्प अभियान,नशामुक्ति पुनर्वास के संबंध में अवगत कराया गया

दुर्ग  समाज कल्याण विभाग और कल्याणी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा नशे के नुकसान ,सामाजिक दुष्प्रभाव और नशामुक्ति हेतु पुनर्वास कार्ययोजना पर...

Also Read

दुर्ग 



समाज कल्याण विभाग और कल्याणी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा नशे के नुकसान ,सामाजिक दुष्प्रभाव और नशामुक्ति हेतु पुनर्वास कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई एक युद्ध नशे के विरूद्ध ‘‘संकल्प’’  अभियान के तहत थाना छावनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवम आम लोगों को संकल्प अभियान,नशामुक्ति पुनर्वास के संबंध में अवगत कराया गया

         पुलिस अधीक्षक दुर्ग , श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारण होने वाले अपराध एवं सामाजिक बुराई को रोकने के लिए आज दिनांक को थाना छावनी में एक युद्ध नशे के विरूद्ध संलल्प जागरूकता अभियान  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में श्री हितेश पिस्दा एसडीएम छावनी , श्री अमित परिहार उपसंचालक समाज कल्याण दुर्ग, श्री हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, श्री गुरुदत्त पंचभाये तहसीलदार छावनी/भिलाई , श्री अजय कल्याणी, निदेशक कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र दुर्ग,श्री केशव पटेल कार्यकर्ता मानव सेवा संस्थान भिलाई,थाना प्रभारी छावनी, श्री विजय सिंह पार्षद छावनी, श्री राम विश्वकर्मा समाज सेवक, श्री गुरनाम सिंह अध्यक्ष सिख जत्थेंदार समिति एवम अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।


        श्री हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी* के द्वारा कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि दुर्ग पुलिस द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध संकल्प जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए नशे के खिलाफ तीन तरह की कार्यवाहियों पर प्रकाश डाला गया।पहला नशे के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाना, दूसरा अवैध नशे के नेटवर्क पर प्रहार और तीसरा पुनर्वास के माध्यम से सुधार। नशे के कारण मानव, परिवार और समाज पर पड़ने वाले कुप्रभाव पर भी विमर्श किया गया।


  


           हितेश पिस्दा, एसडीएम छावनी* द्वारा कहा गया कि आज कि युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में है। आज अधिकतर अपराधो की जड़ नशा ही है, नशे को जिसने चुना है उसे शारीरिक मानसिक सामाजिक हर प्रकार से नुकसान उठाना पड़ा है।


           अमित परिहार उपसंचालक समाज कल्याण* द्वारा  कहा गया कि इस युद्ध में सहयोग करने के साथ-साथ समाजिक बुराई को मुक्त करने के लिए एवं नशे के कारण हो रहे बढते अपराध को रोकने पुलिस के साथ साथ आप अपने परिजन एवं रिश्तेदारो को इस सामाजिक बुराई से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराने अपील की गई।  


 अजय कल्याणी निदेशक कल्याणी संस्था* द्वारा नशामुक्ति हेतु संस्था के प्रयास और नशे के खिलाफ लड़ने की इच्छाशक्ति पर वृहद चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पुनर्वास केंद्र में कल्याणी संस्था द्वारा नशे की लत छुड़ाने के लिए एक निर्धारित कार्ययोजना होती है जिसके अंतर्गत आइसोलेशन, मेडिकेशन और मोडिफिकेशन जैसे तरीको का इस्तेमाल किया जाता है।


     कार्यक्रम के अंत में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने और इसके दुष्प्रभाव को अपने परिवार मित्रों को बताते हुए नशा करने वाले को नशा न करने की समझाईस देने की शपथ दिलाया गया एक युद्ध नशे के विरूद्ध ‘‘संकल्प’’  अभियान के तहत थाना छावनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवम आम लोगों को संकल्प अभियान,नशामुक्ति पुनर्वास के संबंध में अवगत कराया गया