कवर्धा, छत्तीसगढ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव सर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार सर, पुष्पेन...
कवर्धा, छत्तीसगढ
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव सर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार सर, पुष्पेन्द्र बघेल सर एवं उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार मैडम के निर्देशानुसार आज दिनांक 03/09/24 को महिला सेल कबीरधाम द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल समनापुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सउनि विजया कैवर्त के द्वारा नये कानून के बारे में बताया गया, एवं अपराधिक कानुनो की मुख्य विशेषताओं के बारे मे बताया गया व अभिव्यक्ति एप के बारे में बताया गया, एवं घरेलू हिंसा, साईबर क्राईम, पोक्सो एक्ट, दहेज प्रथा,, छेड़छाड़, यातायात नियमों का पालन, गुड टच,बैड टच, के बारे में बताया गया, एवं स्कूल के शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में व महिलाओं के ऊपर हो रहे घटनाओं के बारे में बताया गया व अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया कार्यक्रम में महिला सेल कबीरधाम से सउनि विजया कैवर्त,आर चंद्रशेखर चंद्राकर, महिला आरक्षक थलेशवरी निषाद, रुकमणी व स्कूल के प्रधान पाठक हेमलता सोनी, कुमारी जयश्री झा, श्रीमती हेमलता मानकर, भारती धुर्वे उपस्थित रहे